BJP On Elections 2023: पूर्वोत्तर भारत के मेघालय और नगालैंड में चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बीजेपी ने भी दोनों राज्यों में अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. पार्टी पर अक्सर हिंदूवादी पार्टी होने के आरोप लगते हैं. लेकिन पार्टी हमेशा इन आरोपों से इनकार करती है. पूर्वोत्तर के सह प्रभारी ऋतुराज सिन्हा ने बीजेपी को समावेशी पार्टी बताया है. 


ऋतुराज सिन्हा ने दावा किया कि बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' में विश्वास करती है. उन्होंने कहा, "मेघालय और नगालैंड के 80 में से 75 उम्मीदवार ईसाई हैं. यहां तक कि शेष पांच भी गैर-हिंदू हैं." उन्होंने कहा, "बीजेपी न तो चर्च विरोधी है और न ही किसी धर्म के खिलाफ है. बीजेपी केवल उनके खिलाफ है जो देशद्रोही हैं."


सभी धर्मों के तीर्थ स्थल का विकास हो रहा


उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ हिंदू मंदिर और हिंदू कॉरिडोर नहीं बना रहे हैं. उनकी सरकार में PRASAD (पिलग्रिमेज रिजुवनेशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटेशन ड्राइव) योजना के तहत भारत भर में धार्मिक तीर्थ स्थलों का विकास किया जा रहा है. इनमें चर्चों और ईसाई-समर्थित संस्थानों के पुनर्विकास में भी भारी योगदान दिया जा रहा है. लोग भूल जाते हैं कि जब पीएम मोदी अपने गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाते हैं, तो वे धर्म, लिंग, जाति या जनजाति के बीच अंतर या भेदभाव नहीं करते हैं."


पूर्वोत्तर का विकास करने का दावा


बीजेपी नेता ने दावा किया कि मोदी सरकार में पूर्वोत्तर राज्यों का विकास हुआ है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर ने अधिक विकास और शांति का युग देखा है. जो दशकों से लंबित थे ऐसे कई शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने स्थापित किया है कि पूर्वोत्तर भारत का एक आवश्यक और अभिन्न अंग है. प्रधानमंत्री मोदी ने सही मायनों में पूर्वोत्तर की क्षेत्रीय आकांक्षाओं को हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जोड़ा है."


पिछले प्रधानमंत्रियों से तुलना की


ऋतुराज सिन्हा ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले आठ वर्षों में 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है. मैं आपको याद दिला दूं कि यह पिछले सभी प्रधानमंत्रियों की कुल संख्या से अधिक है. वह एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए इतना समय दिया है. जब भी उन्होंने पूर्वोत्तर का दौरा किया है, उन्होंने विकास पैकेज के साथ दौरा किया है." उन्होंने कहा, "पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में प्रसिद्ध HIRA (राजमार्ग, इंटरनेट, रेलवे और वायुमार्ग) मॉडल के जरिए बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए बहुत व्यापक निवेश किया गया है."


ये भी पढ़ें-Rajasthan Elections 2023: पीएम मोदी का राजस्थान पर फोकस, 20 दिनों में आज तीसरा कार्यक्रम, जानें क्या कुछ कहा?