North East Delhi Elecion Final Results: जानें North East जिले की कितनी सीटों पर आप ने जीत दर्ज की
LIVE
Background
नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जिले की सभी 4 सीटों पर मतदान 8 फरवरी को हुआ था जिसमें 67.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जिले की 4 सीटों पर कुल 1101 मतदाता केंद्र बनाये गए थे. ज़िले में सकुशल चुनाव संपन्न होने के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके नतीजे आज दिन भर आप ABP न्यूज़ के इस पेज पर देख पाएंगे. 2015 चुनाव में यहाँ की 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी तो वहीं भारतीय जनता पार्टी 1 सीट जीतने में कामयाब हुई थी, कांग्रेस का यहाँ खाता भी नहीं खुल पाया था.
सीलमपुर विधानसभा: इस बार अब्दुल रहमान चुनावी अखाड़े में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर विधानसभा सीट पर इस बार अपना उम्मीदवार बदला है. सीलमपुर विधानसभा सीट पर इस बार कौशल मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मतीन अहमद को करारी शिकस्त मिली थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर उन पर अपना विश्वास जताया है
घोंडा विधानसभा क्षेत्र: घोंडा विधानसभा सीट पर 60.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था, 2015 में यहाँ मतदान का प्रतिशत 66.86 रहा था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के श्रीदत्त शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के अजय महावर और कांग्रेस पार्टी के भीष्म शर्मा चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि पिछले चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के श्री दत्त शर्मा ने 8093 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
मुस्तफाबाद विधानसभा: मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने 58 वर्षीय हाजी यूनुस को, भारतीय जनता पार्टी ने 66 वर्षीय जगदीश प्रधान को और कांग्रेस पार्टी ने 35 वर्षीय अली मेहंदी को चुनाव मैदान में उतारा है. 2015 विधानसभा में यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के जगदीश प्रधान विजयी हुए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के हसन अहमद रहे थे.
करावल नगर विधानसभा: करावल नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने 31 वर्षीय दुर्गेश पाठक को, भारतीय जनता पार्टी ने 62 वर्षीय मोहन सिंह बिष्ट को और कांग्रेस पार्टी ने 52 वर्षीय अरबिंद सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. 2015 विधानसभा में यहाँ से आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा विजयी हुए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के मोहन सिंह बिष्ट रहे थे.
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर आप के हाजी यूनुस जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के हाजी यूनुस ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के जगदीश प्रधान और LJP के अनिल कुमार गुप्ता इस दौड़ में पीछे रह गए.
सीलमपुर विधानसभा सीट पर आप के अब्दुल रहमान जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के अब्दुल रहमान ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा और कांग्रेस के चौधरी मतीन अहमद इस दौड़ में पीछे रह गए.
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति में 2015 विधानसभा चुनाव से 2020 विधानसभा के बीच 92.12 लाख की वृद्धि हुई है.
घोंडा विधानसभा सीट पर बीजेपी के अजय महावार जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में बीजेपी के अजय महावार ने जीत दर्ज की है तो वहीं आप के श्रीदत्त शर्मा और कांग्रेस के भीष्म शर्मा इस दौड़ में पीछे रह गए.
नजफगढ़ विधानसभा से आम आदमी पार्टी के MLA कैलाश गहलोत की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. 2015 में इनकी संपत्ति 37.45 करोड़ थी जो 2020 में बढ़कर 46.07 करोड़ हो गई है.