North East Lok Sabha Elections Exit Poll: नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों की 25 लोकसभा सीटों से जुड़े कब आएंगे एग्जिट पोल के रिजल्ट? जानें, हर जरूरी डिटेल
North East Lok Sabha Elections Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 सात चरण में हो रहा है. एक जून, 2024 को आखिरी फेज की वोटिंग है, जिसके थोड़ी देर बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे.
North East Lok Sabha Elections Exit Poll: भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से (नॉर्थ ईस्ट) में आठ राज्यों की कुल 25 लोकसभा सीटों से जुड़े एग्जिट पोल्स शनिवार (एक जून, 2024) को जारी किए आएंगे. सातवें और आखिरी फेज के आम चुनाव से जुड़ी वोटिंग निपटने के कुछ देर बाद टीवी न्यूज चैनलों पर इनके प्रसारण की संभावना है.
सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान चलेगा, जिसके आधा-एक घंटे बाद नॉर्थ ईस्ट की सीटों से जुड़े चुनावी एग्जिट पोल के रिजल्ट को सार्वजनिक किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इन्हें लेकर किसी प्रकार की टाइमिंग नहीं सामने आई है. वैसे, इतना जरूर माना जा रहा है कि अगर इनके आने में देरी भी हुई तब यह शाम सात-साढ़े सात बजे तक जारी किए जा सकते हैं.
आप कहां देख पाएंंगे उत्तर पूर्व से जुड़े एग्जिट पोल?
नॉर्थ ईस्ट की सीटों से जुड़े एग्जिट पोल के रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की जानकारी आपको एबीपी न्यूज विभिन्न जरियों से मुहैया कराएगा. ये डिटेल्स और अपडेट्स न सिर्फ आपको हमारी वेबसाइट पर मिलेंगे बल्कि टीवी न्यूज चैनल और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर आएंगे, जिनका ब्योरा इस प्रकार है:
लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/
एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
एबीपी लाइव एक्स (ट्वीटर): https://twitter.com/abplive
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/
इंडिया के North East में आते हैं कौन-कौन से राज्य?
नॉर्थ ईस्ट में कुल आठ राज्य आते हैं. इनमें मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर और सिक्किम हैं. आम बोल-चाल की भाषा में ये 'सेवेन सिस्टर्स' के नाम से मशहूर हैं और इन्हें सिक्किम का 'ब्रदर स्टेट' भी कहा जाता है.
उत्तर पूर्व में कहां कितनी सीटें? देखें
- मिजोरम: एक
- मेघालयः दो
- अरुणाचल प्रदेशः दो
- असमः 14
- त्रिपुराः दो
- नगालैंड: एक
- मणिपुरः दो
- सिक्किमः एक
यह भी पढ़ेंः मटन से लेकर मंगलसूत्र और मुजरा तक...लोकसभा चुनाव 2024 में PM नरेंद्र मोदी के किन बयानों पर विपक्ष ने मचाया बवाल?