North West Delhi Final Results: जानें North West Delhi की कितनी सीटों पर आप ने जीत दर्ज की
LIVE
![North West Delhi Final Results: जानें North West Delhi की कितनी सीटों पर आप ने जीत दर्ज की North West Delhi Final Results: जानें North West Delhi की कितनी सीटों पर आप ने जीत दर्ज की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/11003249/ABP-Results-s.jpg)
Background
उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले की सभी 5 सीटों पर मतदान 8 फरवरी को हुआ था जिसमें 62.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले की 5 सीटों पर कुल 1478 मतदाता केंद्र बनाये गए थे. ज़िले में सकुशल चुनाव संपन्न होने के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके नतीजे आज दिन भर आप ABP न्यूज़ के इस पेज पर देख पाएंगे. 2015 चुनाव में यहाँ की 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी तो वहीं भारतीय जनता पार्टी 1 सीट जीतने में कामयाब हुई थी, कांग्रेस का यहाँ खाता भी नहीं खुल पाया था.
रिठाला विधानसभा: आम आदमी पार्टी की सीट पर एक बार फिर महिंदर गोयल चुनावी मैदान में हैं, इन्होंने 2015 के चुनाव में 29251 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. रिठाला विधानसभा सीट पर इस बार मनीष चौधरी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पार्टी ने रिठाला विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है और प्रदीप कुमार पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है.
मुंडका विधानसभा: मुंडका विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने 61 वर्षीय धरमपाल लाकड़ा को, भारतीय जनता पार्टी ने 68 वर्षीय मास्टर आज़ाद सिंह को और कांग्रेस पार्टी ने 58 वर्षीय नरेश कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. 2015 विधानसभा में यहाँ से आम आदमी पार्टी के सुखवीर सिंह विजयी हुए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के आजाद सिंह रहे थे.
किराड़ी विधानसभा: इस बार ऋतुराज झा चुनावी अखाड़े में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, आम आदमी पार्टी ने किराड़ी विधानसभा सीट पर इस बार अपना उम्मीदवार बदला है. अनिल झा भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, यहाँ इनकी टक्कर AAP के ऋतुराज झा से मानी जा रही है. कांग्रेस पार्टी पार्टी ने किराड़ी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है और रियाजुद्दीन खान - RJD को चुनाव मैदान में उतारा है.
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा: सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने 44 वर्षीय मुकेश कुमार अहलावत को, भारतीय जनता पार्टी ने 51 वर्षीय रामचंद्र छावरिया को और कांग्रेस पार्टी ने 61 वर्षीय जयकिशन को चुनाव मैदान में उतारा है. 2015 विधानसभा में यहाँ से आम आदमी पार्टी के संदीप कुमार विजयी हुए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रभु दयाल रहे थे.
रोहिणी विधानसभा सीट: रोहिणी विधानसभा में कुल 63.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ पर आम आदमी पार्टी ने राजेशनामा बंशीवाला को, भारतीय जनता पार्टी ने विजेन्द्र गुप्ता को और कांग्रेस पार्टी ने सुमेश गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है. पिछले चुनाव में यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के विजेंद्र गुप्ता ने जीत दर्ज की थी.
अब तक आये चुनाव परिणामों में किरारी विधानसभा सीट पर आप के रितुराज गोविंद बढ़त बनाये हुए हैं, यहाँ पर इनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के अनिल झा और LJP के अजीत कुमार हैं.
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति में 2015 विधानसभा चुनाव से 2020 विधानसभा के बीच 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
अब तक की मतगणना में रोहिणी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सुमेश गुप्ता पीछे चल रहे हैं, यहाँ पर बीजेपी के विजेंद्र कुमार बढ़त बनाये हुए हैं तो वहीं आप के राजेश नामा बंसीवाला अब भी पीछे चल रहे हैं.
रिठाला विधानसभा सीट पर आप के मोहिन्दर गोयल जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के मोहिन्दर गोयल ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के मनीष चौधरी और कांग्रेस के प्रदीप कुमार पांडेय इस दौड़ में पीछे रह गए.
रोहिणी विधानसभा सीट पर बीजेपी के विजेंद्र कुमार जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में बीजेपी के विजेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की है तो वहीं आप के राजेश नामा बंसीवाला और कांग्रेस के सुमेश गुप्ता इस दौड़ में पीछे रह गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)