North West Delhi Final Results: जानें North West Delhi की कितनी सीटों पर आप ने जीत दर्ज की

North West Delhi Election Result Live Updates (North West Delhi ताज़ा इलेक्शन समाचार): पाएं North West Delhi जिले की सभी सीटों के नतीजे लाइव

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Feb 2020 01:51 PM
आप के रितुराज गोविंद , बीजेपी के अनिल झा से आगे चल रहे हैं
अब तक आये चुनाव परिणामों में किरारी विधानसभा सीट पर आप के रितुराज गोविंद बढ़त बनाये हुए हैं, यहाँ पर इनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के अनिल झा और LJP के अजीत कुमार हैं.
5 सालों में औसत संपत्ति वृद्धि (प्रतिशत में)
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति में 2015 विधानसभा चुनाव से 2020 विधानसभा के बीच 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
कांग्रेस के सुमेश गुप्ता रह गए पीछे
अब तक की मतगणना में रोहिणी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सुमेश गुप्ता पीछे चल रहे हैं, यहाँ पर बीजेपी के विजेंद्र कुमार बढ़त बनाये हुए हैं तो वहीं आप के राजेश नामा बंसीवाला अब भी पीछे चल रहे हैं.
आप के मोहिन्दर गोयल की हुई जीत
रिठाला विधानसभा सीट पर आप के मोहिन्दर गोयल जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के मोहिन्दर गोयल ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के मनीष चौधरी और कांग्रेस के प्रदीप कुमार पांडेय इस दौड़ में पीछे रह गए.
बीजेपी के विजेंद्र कुमार की हुई जीत
रोहिणी विधानसभा सीट पर बीजेपी के विजेंद्र कुमार जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में बीजेपी के विजेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की है तो वहीं आप के राजेश नामा बंसीवाला और कांग्रेस के सुमेश गुप्ता इस दौड़ में पीछे रह गए.
2015 चुनाव में औसतन सम्पत्ति
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति 2015 विधानसभा में 7.25 करोड़ थी इस चुनाव में ये आंकड़ा 8.17 करोड़ है.
आप के मुकेश कुमार की हुई जीत
सुल्‍तानपुर माजरा (एससी) विधानसभा सीट पर आप के मुकेश कुमार जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के मुकेश कुमार ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के राम चंद्र चवरिया और कांग्रेस के जय किशन इस दौड़ में पीछे रह गए.
रिठाला विधानसभा सीट पर आप आगे
रिठाला विधानसभा सीट पर आप के मोहिन्दर गोयल निकले आगे, यहाँ पर 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर गोयल, भारतीय जनता पार्टी ने कुलवंत राणा और कांग्रेस पार्टी ने जगदीश यादव को और चुनाव मैदान में उतारा था.
मुंडका में बीजेपी के अजाद सिंह बढ़त बनाये हुए हैं
मुंडका विधानसभा सीट पर हुई अब तक की मतगणना में बीजेपी के अजाद सिंह बढ़त बनाये हुए हैं. मुंडका विधानसभा सीट पर मतदान 8 फरवरी को हुआ था. यहाँ से 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सुखवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी
बीजेपी के अनिल झा पिछ्ड़े
अब तक हुई मतगणना में किरारी विधानसभा सीट पर बीजेपी के अनिल झा पिछड़ रहे हैं और आप के रितुराज गोविंद आगे चल रहे हैं, यहाँ पर मुख्य मुकाबला आप के रितुराज गोविंद और बीजेपी के अनिल झा के बीच ही माना जा रहा है. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के ऋतुराज गोविंद ने 45172 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
कांग्रेस के जय किशन रह गए पीछे
अब तक की मतगणना में सुल्‍तानपुर माजरा (एससी) विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जय किशन पीछे चल रहे हैं, यहाँ पर आप के मुकेश कुमार बढ़त बनाये हुए हैं तो वहीं बीजेपी के राम चंद्र चवरिया अब भी पीछे चल रहे हैं.
कांग्रेस के सुमेश गुप्ता रह गए पीछे
अब तक की मतगणना में रोहिणी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सुमेश गुप्ता पीछे चल रहे हैं, यहाँ पर बीजेपी के विजेंद्र कुमार बढ़त बनाये हुए हैं तो वहीं आप के राजेश नामा बंसीवाला अब भी पीछे चल रहे हैं.
कैलाश गहलोत की संपत्ति में हुआ है सबसे ज्यादा इजाफा
नजफगढ़ विधानसभा से आम आदमी पार्टी के MLA कैलाश गहलोत की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. 2015 में इनकी संपत्ति 37.45 करोड़ थी जो 2020 में बढ़कर 46.07 करोड़ हो गई है.
आप के रितुराज गोविंद की हुई जीत
किरारी विधानसभा सीट पर आप के रितुराज गोविंद जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के रितुराज गोविंद ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के अनिल झा और LJP के अजीत कुमार इस दौड़ में पीछे रह गए.
आप के धर्मपाल की हुई जीत
मुंडका विधानसभा सीट पर आप के धर्मपाल जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के धर्मपाल ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के अजाद सिंह और कांग्रेस के नरेश कुमार इस दौड़ में पीछे रह गए.
किरारी में बीजेपी के अनिल झा बढ़त बनाये हुए हैं
किरारी विधानसभा सीट पर हुई अब तक की मतगणना में बीजेपी के अनिल झा बढ़त बनाये हुए हैं. किरारी विधानसभा सीट पर मतदान 8 फरवरी को हुआ था. यहाँ से 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के ऋतुराज गोविंद ने जीत दर्ज की थी
आप के धर्मपाल आगे चल रहे हैं
मुंडका विधानसभा सीट पर आप के धर्मपाल आगे चल रहे हैं, यहाँ पर आप के धर्मपाल का मुकाबला बीजेपी के अजाद सिंह से है. यहाँ पर हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 63 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
कांग्रेस के सुमेश गुप्ता रह गए पीछे
अब तक की मतगणना में रोहिणी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सुमेश गुप्ता पीछे चल रहे हैं, यहाँ पर आप के राजेश नामा बंसीवाला बढ़त बनाये हुए हैं तो वहीं बीजेपी के विजेंद्र कुमार अब भी पीछे चल रहे हैं.
5 सालों में औसत संपत्ति वृद्धि (रूपये में)
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति में 2015 विधानसभा चुनाव से 2020 विधानसभा के बीच 92.12 लाख की वृद्धि हुई है.

बैकग्राउंड

उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले की सभी 5 सीटों पर मतदान 8 फरवरी को हुआ था जिसमें 62.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले की 5 सीटों पर कुल 1478 मतदाता केंद्र बनाये गए थे. ज़िले में सकुशल चुनाव संपन्न होने के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके नतीजे आज दिन भर आप ABP न्यूज़ के इस पेज पर देख पाएंगे. 2015 चुनाव में यहाँ की 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी तो वहीं भारतीय जनता पार्टी 1 सीट जीतने में कामयाब हुई थी, कांग्रेस का यहाँ खाता भी नहीं खुल पाया था.

रिठाला विधानसभाआम आदमी पार्टी की सीट पर एक बार फिर महिंदर गोयल चुनावी मैदान में हैं, इन्होंने 2015 के चुनाव में 29251 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. रिठाला विधानसभा सीट पर इस बार मनीष चौधरी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पार्टी ने रिठाला विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है और प्रदीप कुमार पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है.

मुंडका विधानसभामुंडका विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने 61 वर्षीय धरमपाल लाकड़ा को, भारतीय जनता पार्टी ने 68 वर्षीय मास्टर आज़ाद सिंह को और कांग्रेस पार्टी ने 58 वर्षीय नरेश कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. 2015 विधानसभा में यहाँ से आम आदमी पार्टी के सुखवीर सिंह विजयी हुए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के आजाद सिंह रहे थे.

किराड़ी विधानसभाइस बार ऋतुराज झा चुनावी अखाड़े में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, आम आदमी पार्टी ने किराड़ी विधानसभा सीट पर इस बार अपना उम्मीदवार बदला है. अनिल झा भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, यहाँ इनकी टक्कर AAP के ऋतुराज झा से मानी जा रही है. कांग्रेस पार्टी पार्टी ने किराड़ी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है और रियाजुद्दीन खान - RJD को चुनाव मैदान में उतारा है.

सुल्तानपुर माजरा विधानसभासुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने 44 वर्षीय मुकेश कुमार अहलावत को, भारतीय जनता पार्टी ने 51 वर्षीय रामचंद्र छावरिया को और कांग्रेस पार्टी ने 61 वर्षीय जयकिशन को चुनाव मैदान में उतारा है. 2015 विधानसभा में यहाँ से आम आदमी पार्टी के संदीप कुमार विजयी हुए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रभु दयाल रहे थे.

रोहिणी विधानसभा सीटरोहिणी विधानसभा में कुल 63.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ पर आम आदमी पार्टी ने राजेशनामा बंशीवाला को, भारतीय जनता पार्टी ने विजेन्द्र गुप्ता को और कांग्रेस पार्टी ने सुमेश गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है. पिछले चुनाव में यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के विजेंद्र गुप्ता ने जीत दर्ज की थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.