Election 2023: मेघालय में NPP-BJP गठबंधन एक बार फिर बनायेगा सरकार या TMC करेगी बड़ा उलटफेर, जानें क्या है वरिष्ठ पत्रकार की राय
Northeast Elections 2023 Expert View: मेघालय में इस बार का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प है, क्योंकि पहली बार यहां TMC चुनावी मैदान में है. वहीं, चुनाव से पहले बीजेपी-एनपीपी गठबंधन भी टूट गया था.
Assembly Elections Results 2023: पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्यों नगालैंड (Nagaland), त्रिपुरा (Tripura) और मेघालय (Meghalaya) में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के परिणाम आ रहे हैं. इसके लिए गुरुवार 2 मार्च की सुबह ही मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग शुरू हो गई थी. चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले पोल-एक्सपर्ट्स की ओर से पार्टियों की हार-जीत के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
पूर्वोत्तर में इस बार का चुनावी मुकाबला पिछली बार की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण माना गया है. शिलॉन्ग टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार संजय कौर का कहना है कि मेघालय में इस बार का मुकाबला 2018 के मुकाबले काफी दिलचस्प है, क्योंकि पहली बार यहां तृणमूल कांग्रेस चुनावी मैदान में है और वह सबसे ज्यादा नुकसान पिछले चुनावों की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को पहुंचा रही है.
तृणमूल कांग्रेस भी बदल सकती है तस्वीर
संजय कौर के मुताबिक, अगर तृणमूल कांग्रेस गारो हिल्स इलाके में अच्छा प्रदर्शन करती है और वह 20 के आसपास सीटें ले आती तो मुमकिन है कि तृणमूल कांग्रेस मेघालय में सरकार बना दे. लेकिन चर्चा इस बात को लेकर ज्यादा है कि इस बार एक बार फिर से एनपीपी और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार मेघालय में आ सकती है.
क्षेत्रीय दल के साथ फिर सरकार बनाएगी बीजेपी?
इस चुनाव से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह भी है कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए एनपीपी से चुनावों से ठीक पहले ही बीजेपी ने अपना गठबंधन तोड़ा था, लेकिन अब माना जा रहा है कि चुनावी नतीजे आने के बाद एक बार फिर से एनपीपी बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार सत्ता में वापसी कर सकती है. वैसे इस बारे में बीजेपी के किसी वरिष्ठ नेता ने खुलकर कुछ नहीं कहा है.
किसकी बनेगी सरकार? इस पर एक्सपर्ट्स दे रहे राय
पूर्वोत्तर के 3 राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में वोटों की काउंटिंग के बीच नोएडा में एबीपी न्यूज ने एक्सपर्ट्स का पैनल बिठाया है. जिसमें पोल-पंडित चुनावी रुझान और चुनाव के परिणाम के अलावा इन राज्यों में आने वाली सरकारों को लेकर अनुमान लगा रहे हैं.
गुरुवार सुबह 9:15 बजे तक के रुझानों में बीजेपी गठबंधन को त्रिपुरा में 40 सीटें और नगालैंड में 51 सीटें मिलती दिखाई दीं. वहीं, मेघालय में बीजेपी 8 पर आगे है, यहां इसे 10 सीटों का फायदा होता दिखाई दे रहा है. अन्य दलों में टीएमसी का पलड़ा भारी दिख रहा है.