Exit Poll 2024: क्या 'INDIA' गठबंधन के लिए अभी बाकी है उम्मीद... जानें कब-कब एग्जिट पोल की निकली हवा
Exit Poll 2024: मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गई हैं. इसमें ज्यादातर ने एक बार फिर से मोदी सरकार की वापसी का अनुमान लगाया है.
Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. अधिकतर एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुतमत मिलता हुआ नज़र आ रहा है. हालांकि विपक्ष ने एग्जिट पोल के नतीजों को मानने से इंकार कर दिया है.
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 353-383 सीटें, इंडिया गठबंधन को 152-182 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिल सकती हैं. लेकिन हर बार एग्जिट पोल के नतीजे भी सही साबित नहीं होते हैं. कई बार एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित हुए हैं.
जानें कब-कब एग्जिट पोल के दावे हुए गलत
कई बार एग्जिट पोल के आंकड़े भी गलत साबित होते है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण 2004 का लोकसभा चुनाव है. इस लोकसभा चुनाव के बाद सभी एग्जिट पोल ने अटल बिहारी वाजपेयी के गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया था. इस दौरान उन्हें 240-280 सीटें दी जा रही थीं, जबकि कांग्रेस के गठबंधन को 180-190 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन नतीजे इसके उल्ट ही सामने आए थे. नतीजों में में बीजेपी का गठबंधन 181 सीटों मिली थी, जबकि कांग्रेस के गठबंधन को 218 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.
2009 के लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल के आकंड़े सही साबित नहीं हुए थे. इस दौरान सभी ने बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया था. लेकिन नतीजों आने के बाद कांग्रेस गठबंधन को 262 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी 159 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल हुई थी.
2014 और 2019 में भी एग्जिट पोल में नहीं लगा था सही अंदाज़ा
2014 के लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल्स काफी हद तक गलत साबित हुए थे. सभी ने एनडीए गठबंधन को 270 से 280 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था, लेकिन एनडीए ने 336 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल और असल परिणाम में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिला था. सभी एग्जिट पोल्स ने तब बीजेपी गठबंधन को 280 से 300 तक जीतने का अनुमान लगाया था, लेकिन NDA ने तब 352 सीटें जीती थी.