CR Patil: भारतीय जनता पार्टी के नेता सीआर पाटिल के नाम 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने नवसारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को 6.89 लाख वोटों  से हराया था. इस मामले में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उनसे पीछे हैं.


सीआर पाटिल लोकसभा चुनावों के इतिहास में सबसे ज्यादा मार्जिन से चुनाव जीतने वाले दूसरे नेता हैं. उनसे पहले अक्टूबर 2014 में प्रीतम मुंडे ने 6.96 लाख वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी. उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की अचानक मृत्यु के बाद चुनाव कराया गया था.


पीएम के मुकाबले ज्यादा वोटों से जीतने वालों में ये भी शामिल
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी में 4.80 लाख वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी. सीआर पाटिल के अलावा वीके सिंह ने भी पीएम के मुकाबले ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई थी. उन्होंने 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बंसल को हराया था. वहीं, 6 लाख से अधिक वोटों के मार्जिन से जीतने वालों में बीजेपी के संजय भाटिया, कृष्ण पाल और सुभाष चंद्र बहेरिया भी हैं.


सबसे कम मार्जिन से जीतने वाले भी बीजेपी के ही नेता
इसके अलावा, सबसे कम वोटों के मार्जिन से जीतने वाले भी बीजेपी के ही नेता हैं, जिन्होंने सिर्फ 181 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई थी. भोलानाथ ने उत्तर प्रदेश के मछली शहर की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और सिर्फ 181 वोटों के अंतर से अपने उम्मीदवार को पटखनी दी थी. इनके अलावा, अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट को साढ़े पांच लाख ज्यादा वोटों के अंतर से जीती थी.


2,000 से कम मार्जिन से इन्होंने जीता था चुनाव
झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडे और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की अपर्णा पोद्दार 2000 वोटों से कम मार्जिन से जीतने वालों में शामिल हैं. पोद्दार ने पश्चिम बंगाल की आरमबाग सीट पर 1,142 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई थी, जबकि मुंडे ने 1,445 वोटों से झारखंड की खूंटी सीट जीती थी. इनके अलावा, जनता दल (यूनाइटेड) के चंडेश्वर प्रसाद और बीजेपी के वी श्रीनिवास प्रसाद भी इसी लिस्ट में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


Modi Surname Case: राहुल गांधी की याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, गुजरात HC के फैसले को दी थी चुनौती