चौथा चरण: नकुलनाथ हैं इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार, प्रिया दत्त के पास 96 करोड़ की संपत्ति
Lok Sabha Election 2019: संजय सुशील भोंसले इस चरण के दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. संजय सुशील ने चुनाव लड़ने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी बनाई है और वह मुंबई साउथ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
![चौथा चरण: नकुलनाथ हैं इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार, प्रिया दत्त के पास 96 करोड़ की संपत्ति Nukulnath is the richest candidate of IV phase with the asset of 660 crore rupees चौथा चरण: नकुलनाथ हैं इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार, प्रिया दत्त के पास 96 करोड़ की संपत्ति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/09183812/Priya-Dutt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए चौथे चरण में आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग हो रही है. चौथे चरण की 721 सीटों पर कुल 943 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में 943 में से करीब 33 फीसदी यानी कि 306 उम्मीदवार करोड़पति हैं. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ 660 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस चरण के सबसे अमीर कैंडिडेट हैं.
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ इस सीट पर 9 बार सांसद चुनकर आए. लेकिन इस बार कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर दांव खेला है. नकुलनाथ 660 करोड़ की संपत्ति के साथ इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
नकुलनाथ के बाद संजय सुशील भोंसले इस चरण के दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. संजय सुशील ने चुनाव लड़ने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी बनाई है और वह मुंबई साउथ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. संजय सुशील के पास 125 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
झांसी से बीजेपी के उम्मीदवार अनुराग शर्मा भी अमीर उम्मीदवारों की रेस में ज्यादा पीछे नहीं है. अनुराग शर्मा के पास कुल 124 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वह इस चरण के तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
टोंक सवाई माधोपुर पर भी बीजेपी ने 123 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले उम्मीदवार पर दांव खेला है. इस सीट से बीजेपी के लिए सुखवीर सिंह मैदान में हैं और वह अमीर उम्मीदवारों की फहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं.
ओडिशा के बालासोर से कांग्रेस ने नवज्योति पटनायक को टिकट दिया है. नवज्योति पटनायक के पास कुल 104 करोड़ रुपये की संपत्ति है और इस चरण के पांचवे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
मावल से शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शिरीरंग चंदु भी अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. शिरीरंग के पास कुल 102 करोड़ रुपये की सपंत्ति है.
शिवसेना ने बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए राजस्थान की टोंक सवाई माधोपुर सीट पर 101 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. शिवसेना ने इस सीट पर मुकेश कुमार को टिकट दिया है.
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता रहे सुनील दत्त की बेटी एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ने वाली प्रिया के पास 96 करोड़ रुपये की संपत्ति है. प्रिया अपने पिता के निधन के बाद दो बार सांसद रही हैं.
यह भी पढ़ें- मुंबई की 6 सीट पर भी वोटिंग: उर्मिला, प्रिया, मिलिंद देवड़ा, गोपाल और संजय निरुपम की किस्मत का होगा फैसला बिहार के VIP कैंडिडेट्स: चौथे चरण में बेगूसराय के गिरिराज-कन्हैया की टक्कर पर सबकी निगाहें Full Details: 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग शुरू, जानिए चौथे चरण का A टू Z ब्यौरा लोकसभा चुनाव 4th phase: 2014 के चुनावों में यूपी की इन 13 सीटों पर किसने किसको दी थी मात, किनके बीच थी कांटे की टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)