Assembly Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने देश की सभी 543 सीटों पर मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव के साथ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है. यहां लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं और उसकी तारीखें भी सामने आ चुकी हैं. चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार सभी राज्यों के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे.
ओडिशा में विधानसभा चुनाव 4 चरण में होंगे. 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे. आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा. सिक्किम में 19 अप्रैल को मतदान होगा. अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान होगा. सभी चुनावों के नतीजे 4 जून को जारी होंगे.
ओडिशा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
चरण | नामांकन की आखिरी तारीख | नाम वापस लेने की आखिरी तारीख | मतदान | नतीजे |
चौथा चरण (28 सीटें) | 25 अप्रैल | 29 अप्रैल | 13 मई | 4 जून |
पांचवां चरण (35 सीटें) | 3 मई | 6 मई | 20 मई | 4 जून |
छठा चरण (42 सीटें) | 6 मई | 9 मई | 25 मई | 4 जून |
सातवां चरण (42 सीटें) | 14 मई | 17 मई | 1 जून | 4 जून |
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
चरण | नामांकन की आखिरी तारीख | नाम वापस लेने की आखिरी तारीख | मतदान | नतीजे |
चौथा चरण (सभी 175 सीटें) | 25 अप्रैल | 29 अप्रैल | 13 मई | 4 जून |
सिक्किम विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
चरण | नामांकन की आखिरी तारीख | नाम वापस लेने की आखिरी तारीख | मतदान | नतीजे |
पहला चरण (सभी 32 सीटें) | 27 मार्च | 30 मार्च | 19 अप्रैल | 4 जून |
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
चरण | नामांकन की आखिरी तारीख | नाम वापस लेने की आखिरी तारीख | मतदान | नतीजे |
पहला चरण (सभी 60 सीटें) | 27 मार्च | 30 मार्च | 19 अप्रैल | 4 जून |
मतदान की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. आचार संहिता चुनाव के नतीजे आने तक लागू रहेगी. इस दौरान राजनीतिक दलों पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी. इस दौरान संबंधित सरकार भी किसी नई योजना का ऐलान नहीं कर सकती है.
अरुणाचल प्रदेश में 1 चरण में हुए थे 2019 विधानसभा चुनाव
अरुणाचल प्रदेश में 60 सीटों के लिए 2019 विधानसभा चुनाव 1 चरण में हुए थे. यहां सभी सीटों पर मतदान 11 अप्रैल को हुआ था. नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 28 मार्च थी. चुनाव के नतीजे 23 मई को आए थे. इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव 1 चरण (9 अप्रैल) को हुए थे. 2009 में (13 अक्टूबर) को वोटिंग हुई थी.
ओडिशा में 2019 में 4 चरण में हुए थे विधानसभा चुनाव
ओडिशा में 147 सीटों के लिए 2019 विधानसभा चुनाव 4 चरण में हुए थे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल और चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ था. इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव दो चरण (10 अप्रैल और 17 अप्रैल) में हुए थे. 2009 में (16 अप्रैल और 23 अप्रैल) और 2004 में (20 अप्रैल और 26 अप्रैल) को हुए थे.
आंध्र प्रदेश में 2019 में 1 चरण में हुए थे विधानसभा चुनाव
आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर 2019 में विधानसभा चुनाव 1 चरण में हुए थे. यहां 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. हालांकि, चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ 23 मई को जारी हुए थे. 2014 में यहां 9 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और 16 मई को चुनाव के नतीजे जारी हुए थे. 2009 में यहां 2 चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे. पहले चरण का मतदान 16 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को हुआ था. नतीजे 16 मई को सामने आए थे.
सिक्किम में 2019 में 1 चरण में हुए थे विधानसभा चुनाव
सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर 2019 में विधानसभा चुनाव 1 चरण में हुए थे. यहां 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. हालांकि, चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ 23 मई को जारी हुए थे. 2014 में यहां 12 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और 16 मई को चुनाव के नतीजे जारी हुए थे. 2009 में यहां 1 चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे. मतदान 30 अप्रैल को हुआ था. नतीजे 5 मई को सामने आए थे.
7 चरण में हुए थे 2019 लोकसभा चुनाव
2019 में लोकसभा चुनाव में मतदान 7 चरण में हुआ था और चुनाव के नतीजे 23 मई को जारी हुए थे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रलै, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई , छठे चरण का मतदान 12 मई, सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को हुआ था.
इन राज्यों में भी हुए थे चुनाव
2019 लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए थे. अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हुए थे.