BJP Jan Sampark Padayatra Started: ओडिशा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अब सक्रिय होने लगे हैं. महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सोमवार (2 अक्टूबर) को ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (BJD) प्रमुख नवीन पटनायक ने पार्टी की एक महीने तक चलने वाली 'जन संपर्क पदयात्रा' की शुरुआत की.
इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अलावा बीजू जनता दल के अन्य सभी वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर के बडागदा ब्रिट कॉलोनी में पदयात्रा में शामिल हुए. यह पदयात्रा बीजू जनता दल के 2024 के चुनाव अभियान की शुरुआत बताई जा रही है.
2 नवंबर तक पूरे राज्य में घूमेगी पदयात्रा
यह पदयात्रा 2 नवंबर तक पूरे राज्य में घूमेगी. इस दौरान पार्टी 9 अक्टूबर को उत्कलमणि गोपबंधु दास की जयंती और 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती भी मनाएगी. पदयात्रा पूरे राज्य में जिला स्तर से शुरू होकर हर वॉर्ड और पंचायत में जाएगी.
लोगों को सरकार के विकास कार्यों की दी जाएगी जानकारी
इस पदयात्रा को लेकर सीएम नवीन पटनायक काफी गंभीर हैं. उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों से पदयात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेने और रैलियों व बैठकों में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है. एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ता और नेता घर-घर पहुंचकर बीजू जनता दल सरकार की विकास योजनाओं और जनकल्याण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देंगे.
पदयात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
पार्टी महीने भर चलने वाली इस पदयात्रा के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप, वृक्षारोपण अभियान और अन्य सामाजिक कल्याण कार्यक्रम भी चलाएगी. 2 नवंबर को पदयात्रा के समापन दिवस पर, बीजद के सभी नेता और कार्यकर्ता अपना पूरा जीवन राज्य और इसके लोगों के विकास और कल्याण के लिए समर्पित करने का संकल्प लेंगे.
कांग्रेस शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा पड़ाव
दूसरी ओर कांग्रेस ने भी 31 अक्टूबर से ओडिशा में अपनी "भारत जोड़ो यात्रा" शुरू करने का फैसला किया है, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 29 सितंबर से ओडिशा की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 2024 के आम चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें