बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, मोहना से प्रशांत मल्लिक ठोकेंगे ताल
Odisha Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. ओडिशा में चार चरण में विधानसभा चुनाव होंगे.

Odisha Assembly Election 2024: ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने है. ऐसे में सभी दल आम चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी सूबे में विधान सभा चुनाव के तैयारी में जुटी है. इस बीट भगवा पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
पार्टी ने राउकेला सीट से दिलीप राय, पटना से अखिल चंद्र नायक, सरस्काना से भादव हंसदा, रायरंगपुर से जोलेन बारदा, बंग्रिपोसी से संजली मुर्मू, करंजिया से पद्मचरण हाइबरूस झरीगाम सीट से नरसिंह भात्रा, दाबूगाम से सोमनाथ पुजारी, राजनगर विधानसभा सीट से ललित बोहरा, बालिकुडा-एरसामा सीट से सत्यसार थी मोहंती और जगतसिंहपुर से अमरेंद्र दास को मैदान में उतारा है.
इसके अलावा बीजेपी ने काकटपुर से बैधर मल्लिक, रानपुर से सुरमा पाढ़ी, सनाखेमुंडी सीट से उत्तम कुमार, मोहना से प्रशांत मल्लिक, बिस्सम कटक सीट से जगन्नाथ नुंद्रका, रायगडा विधानसभा से बंसत कुमार उलाका, लक्ष्मीपुर सीट से कैलाश कुलेसिका, कोटपाड़ से रीपू भात्रा, पोट्टांगी से चैतन्य नंदिबाली और चित्रकौंडा से डम्बरू सीसा को टिकट दिया है.
इससे पहले जारी की थी 112 उम्मीदवारों की लिस्ट
इससे पहले पार्टी ने 147 विधानसभा सीटों वाले ओडिशा में बीजेपी ने 112 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. पिछली लिस्ट में बीजेपी ने ओडिशा में अपने एक एमएलए को छोड़ कर सभी मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया था. बीजेपी ने एक मात्र ब्रह्मगिरि से ललितेंदु विद्याधर महापात्र का टिकट काट दिया था. पार्टी ने इस सीट पर महापात्र की भतीजी उपासना महापात्र को टिकट दिया था.
BJP releases its list of 21 candidates for the Odisha Assembly elections pic.twitter.com/ZbHczZINaQ
— ANI (@ANI) April 16, 2024
ओडिशा में कब होंगे विधानसभा चुनाव?
ओडिशा में इस बार विधानसभा चुनाव चार चरणों में होंगे. यहां सबसे पहले 13 मई को वोटिंग होगी. उसके बाद 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा . पहले चरण के लिए नामांकन 25 अप्रैल तक दाखिल किए जा सकते हैं और 29 अप्रैल तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है.
वहीं, दूसरे चरण में तारीखें 3 मई और 6 मई हैं, जबकि तीसरे चरण में तारीखें 6 मई और 9 मई हैं. आखिरी चरण में उम्मीदवार 14 मई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई निर्धारित है.
2019 में किसकी हुई थी जीत?
पिछले चुनाव में बीजेडी ने 112 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं, कांग्रेस महज 9 सीट ही जीत सकती थी और 2 सीट अन्य के खाते में आई थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

