Odisha Lok Sabha and Vishansabha Election Result 2024: ओडिशा विधानसभा की सभी 147 सीटों पर और लोकसभा की 21 सीटों पर भी काउंटिंग जारी है. ओडिशा से बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. ECI के मुताबिक, ओडिशा में विधानसभा सीटों की बात करें तो भाजपा 34 सीटों पर आगे चल रही है. बीजद 20 सीट पर और कांग्रेस 5 सीट पर आगे चल रही है. वहीं लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां भी बीजेपी 15 सीटों के साथ लीड कर रही है. बीजू जनता दल मात्र 2 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 1 सीट पर लीड कर रही है


ओडिशा में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 147 सीटों में से 117 पर बीजू जनता दल ने बाजी मारी थी, जिसके बाद नवीन पटनायक ने फिर से मुख्यमंत्री का पद संभाला था. ओडिशा में बीजेपी के खाते में महज 23 सीटें आी थीं. कांग्रेस सिर्फ 9 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती थी. साल 2019 में नवीन पटनायक ने पांचवीं बार ओडिशा के सीएम का पद संभाला था. साल 2000 से वह लगातार ओडिशा के सीएम बनते आ रहे हैं. साल 2024 में कौन बनेगा ओडिशा का मुख्यमंत्री ये आज साफ हो जाएगा. 


बता दें कि अगर इस बार भी अगर ओडिशा में विधानसभा के नतीजे बीजद के पक्ष में आएंगे, तो नवीन पटनायक देश में सबसे ज्यादा समय सीमा के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नेता बन जाएंगे. 04 जून 2024 तक सीएम पटनायक को मुख्यमंत्री बने हुए 24 साल 89 दिन हो चुके हैं. उन्होंने साल 2000 के मार्च माह में ओडिशा के सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी. यह सीएम पटनायक का लगातार छठवां कार्यकाल है और इसके बाद वे ओडिशा के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो यह उनका सातवां कार्यकाल होगा.


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के ही नहीं, बल्कि देश के दूसरे सबसे ज्यादा बार सीएम पद पर रहने वाले नेता हैं. देश में पहले नंबर पर सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने सबसे ज्यादा समय के लिए सीएम पद की शपथ ली है.चामलिंग ने दिसंबर 1994 से लेकर मई 2019 तक 24 साल 68 दिन सिक्किम में मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दीं.