ओडिशा और आंध्र प्रदेश से बीजेपी के लिए आई अच्छी खबर, देखें कितनी सीटें मिलीं
Odisha Vidhansabha Chunav Results 2024 LIVE : ओडिशा में विधानसभा की 147 सीटों के साथ-साथ लोकसभा की 21 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा रहे हैं.
Odisha Vidhansabha Chunav Results 2024 LIVE : ओडिशा में विधानसभा की 147 सीटों के साथ-साथ लोकसभा की 21 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. जिनके शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी और नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल के बीच कांटे टक्कर है. शनिवार को जारी हुए एग्जिट पोल के भी ऐसा ही अनुमान जता रहे थे. अभी तक के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं बीजू जनता दल (BJD) को 35 सीटों पर लीड मिल रही है. कांग्रेस 7 सीटों पर सिमटती दिख रही है. ओडिशा में BJD और भाजपा की कांटे टक्कर है. एग्जिट पोल में भी कुछ ऐसा ही अनुमान जताया गया था. पोल में नवीन पटनायक की BJD और भाजपा को दोनों को 62-80 सीटें मिलने का अनुमान था.
वहीं, लोकसभा चुनाव के रुझान देखें तो ओडिशा की 21 सीटों में से भाजपा 17, जबकि बीजद दो और कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है. आंध प्रदेश की 25 सीटों में से 20 पर एनडीए को रूझानों में बढ़त मिली हुई है. वाईएसआर कांग्रेस तिरुपति, ओंगोल, अरकू और एलुरु सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसमें बीजेपी को 3 सीटें मिल रही हैं.
आंध्र प्रदेश में भी फायदा
वहीं, आंध प्रदेश में भी विधानसभा की 175 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. इस बार के चुनाव में एनडीए और YSRCP पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों में चुनाव आयोग के मुताबिक, आंध्र में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी 110 सीटों के साथ लीड कर रही है, जो मौजूदा CM जगन मोहन रेड्डी की YSRCP से काफी आगे चल रही है. YSRCP अभी 20 सीटों पर चल रही है. जेएनपी 15 सीटों के साथ तो वहीं अकेले बीजेपी को 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.
ओडिशा में बढ़ गया वोट प्रतिशत
2019 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में राज्य की 147 में से 117 सीटों पर जीत हासिल कर बीजद ने सरकार बनाई थी. भाजपा के खाते में उस समय 23 सीटें आईं थीं और कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली थी. इंडिया टुडे माय एक्सिस पोल ने ओडिशा में बीजद और भाजपा को 62 से लेकर 80 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. भाजपा को 2024 विधानसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में करीब 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. 2019 में पार्टी के खाते में 32.49 फीसदी वोट आए थे.