BJP से नाराज SBSP और शिवसेना, राजभर बोले- PM पद के लिए राहुल सही उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए सही उम्मीदवार करार दिया.
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. महाराष्ट्र में शिवसेना जहां बीजेपी के खिलाफ तेवर अपनाए हुए है तो वहीं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ कर रही है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए सही उम्मीदवार करार दिया. राजभर से राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''वह इस पद के लिये उपयुक्त व्यक्ति हैं. लेकिन जनता मालिक है, वह जिसे चाहेगी वही प्रधानमंत्री बनेगा. हर व्यक्ति में गुण होता है, राहुल में भी है, जिस तरह वर्तमान समय में केंद्र सरकार चल रही है, राहुल भी उसी तरह सरकार चलाएंगे.''
प्रियंका गांधी की कांग्रेस में सक्रियता पर राजभर ने कहा कि प्रियंका वोट में कितना इजाफा करने में सफल होंगी, यह तो समय बतायेगा. लेकिन यह सही है कि प्रियंका के महासचिव बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है. राजभर ने कहा कि बीजेपी के साथ उनके दल के गठबंधन का 24 फरवरी आखिरी दिन होगा.
यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने आज होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक का भी बहिष्कार किया है. कैबिनेट की बैठक का आयोजन कुंभ मेले में किया जा रहा है.
शिवसेना और बीजेपी महाराष्ट्र और केंद्र में मोदी सरकार की सहयोगी शिवसेना भी आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के मूड में है. कल शिवसेना ने खुद को बड़ा भाई बताया. जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक में कहा कि बीजेपी शिवसेना के साथ गठबंधन चाहती है लेकिन हम इसके लिए कोई उतावले नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदुत्व के संरक्षक के तौर पर गठबंधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत ताकत चाहते हैं.
महाराष्ट्र में छोटा भाई बनने से शिवसेना का इंकार, कहा- हम बड़े भाई थे और रहेंगे
राज्य में बीजेपी के कई मंत्रियों ने पहले कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन हिंदुत्व विरोधी ताकतों को रोकने के लिए आवश्यक है. गौरतलब है कि शिवसेना आए दिन बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करती रहती है.
संसद में शिवसेना के मुख्य सचेतक और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने सोमवार को कहा था कि उनकी पार्टी ‘‘महाराष्ट्र में बड़ा भाई है और ऐसा करती रहेगी.’’ राउत ने कहा, ‘‘बीजेपी की ओर से शिवसेना के साथ किसी तरह का गठबंधन बनाने का प्रस्ताव नहीं है. हम ऐसी किसी पेशकश का इंतजार नहीं कर रहे हैं.’’ इससे पहले खबर थी कि बीजेपी ने शिवसेना को 50-50 का फॉर्मूला दिया. यानि बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेगी.
लोकसभा चुनाव: शिवसेना के आगे झुकी बीजेपी, तैयार किया 50-50 फॉर्मूला