Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला का बड़ा दावा, कहा- कश्मीर में चुनाव कराने को लेकर बीजेपी डरती है क्योंकि...
Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्य में चुनाव न कराने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
Omar Abdullah On Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (26 जुलाई) को राज्य में युवाओं के बीच उच्च बेरोजगारी दर को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल की ओर से इस केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने से बचने के कारणों में बढ़ती बेरोजगारी भी है. अब्दुल्ला ने कहा, 'इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने को लेकर भयभीत है.'
'झूठ की लंबी सूची में यह...,'
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'यह उनका नया जम्मू-कश्मीर है. वे केंद्र शासित प्रदेश में पिछले पांच साल से प्रत्यक्ष रूप से शासन कर रहे हैं. पांच अगस्त 2019 को उठाए गए कदम (जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निष्क्रिय करना) के लिए एक तर्क दिया जा था रहा था कि 'इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे,' लेकिन झूठ की लंबी सूची में यह एक और झूठ है.
This is their Naya J&K. They have governed the territory directly for the last 5 years. One justification for what was done on 5th Aug 2019 was that it would “open the flood gates of job opportunities”. Another lie in a long list of lies. It’s no wonder the BJP is too afraid to… https://t.co/wzm5lff7Cd
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 26, 2023
अब्दुल्ला ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने को लेकर भयभीत है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दिन में संसद में दी गई जानकारी के बाद आई है. मंत्रालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 15 से 29 साल के आयुवर्ग में बेरोजगारी दर 18.3 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है.