नई दिल्लीः नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी के कैंपेनिंग के तरीके पर एक ट्वीट किया है और कहा है कि बीजेपी के प्रचार के सारे हथकंडे फेल हो गए हैं तो अब वो विकास के नाम पर प्रचार करने का रास्ता खोज रही है.


उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि पुलवामा फेल हो गया, बालाकोट फोल हो गया, अति उग्रवाद फेल हो गया, चौकीदार फेल हो गया और अब बीजेपी एक नए अंदाज में 'विकास' को चुनाव का नारा बना रही है. लोकसभा चुनाव 2019 के नए चुनावी प्रचार के नारे के रूप में बीजेपी निरंतरता और विकास को सामने ला रही है.



उन्होंने आगे लिखा कि 'निरंतरता किस बात की? जुमलों की? झूठे वादों की? संस्थानों की उपेक्षा की? असुरक्षा की? नफरत की? वित्तीय संकट की? बेरोजगारी की? ग्रामीण संकट की? किसानों की आत्मत्या की? रूढ़िवादिता की? आखिर मतदाता इन सब को और बढ़ाने के लिए वोट क्यों करेंगे?


इससे पहले भी उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई बार जुबानी हमले किए हैं और कहा कि जम्मू कश्मीर में समय पर विधानसभा चुनाव नहीं कराकर मोदी सरकार ने ''जानबूझकर लोगों को उनके मताधिकार से वंचित'' किया है. इसके अलावा कथित तौर पर उमर अब्दुल्ला पर कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की कथित रूप से वकालत करने वाली उनकी टिप्पणी को लेकर सोमवार को निशाना साधा.


दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ केपी यादव को बीजेपी ने दिया टिकट


उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के प्रचार पर उठाया सवाल, कहा-पुलवामा फेल, बालाकोट फेल, लोग जुमलों, झूठे वादों के लिए वोट क्यों करेंगे?

गहलोत का विवादित बयान, कहा- जातीय समीकरण बैठाने के लिए बीजेपी ने रामनाथ कोविंद को बनाया राष्ट्रपति