Omar Abdullah On Exit Poll 2024: 'मैं बहुत उदास हूं...', एग्जिट पोल पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला, BJP को लेकर कही ये बात
Lok Sabha Exit Polls 2024 : अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, बीजेपी इस बार 250 सीट से आगे नहीं बढ़ेगी

Lok Sabha Exit Polls 2024 : लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद विपक्ष के नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जो बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को कोस रहे हैं. अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, बीजेपी ने हिंदू मुस्लिम पर प्रचार कर पिछले चुनाव में खूब सीटें जीती थीं, इस बार भी उन्होंने हिंदू मुस्लिम पर चुनाव लड़ा. एग्जिट पोल के नंबर आ गए हैं, जिन्हें देखकर मैं बहुत उदास हूं. हालांकि, मुस्लिमों को कोसने वाली भाजपा इस बार बड़ी मुश्किल में है. वे इस बार 250 सीट से आगे नहीं बढ़ेंगे.
किस सीट से चुनाव मैदान में थे उमर अब्दुल्ला
इस बार जम्मू-कश्मीर में 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ. 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक 58.46 फीसदी वोटिंग हुई, जो 2019 की तुलना से करीब 30 फीसदी ज्यादा है. बारामूला लोकसभा सीट पर नैशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी से पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ा. वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी लोकसभी सीट से उम्मीदवार हैं. उमर अब्दुल्ला चुनाव प्रचार के दौरान भी बीजेपी पर हमलावर दिखे. उन्होंने कई बार आर्टिकल 370 और कश्मीरियों का मुद्दा उठाया. अब एग्जिट पोल आने के बाद उन्होंने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी.
Déjà vu. 5 years ago during the campaign - “he’s gone back to Hindu-Muslim, the BJP is in trouble”. Come the exit polls - “have you seen the numbers? I’m depressed, this can’t be happening”. This year it’s been exactly the same - “he’s relying on Muslim bashing, the BJP is in big…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 2, 2024
कैसे हैं एग्जिट पोल?
जम्मू कश्मीर की 5 और लद्दाख की 1 लोकसभा सीट को लेकर भी एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. जम्मू और कश्मीर में 5 चरणों में चुनाव कराए गए. यहां फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी के अलावा कांग्रेस, बीजेपी चुनावी मैदान में उतरी. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 32.8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का वोट शेयर 16 फीसदी बताया गया है.
क्या कहा पोस्ट में?
उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट में कहा, बीजेपी ने 5 साल पहले भी हिंदू मुस्लिम के आधार पर प्रचार कर सीटें जीती थीं. एग्जिट पोल के नंबर आ गए हैं, जिससे मैं उदास हूं, क्या आपने संख्या देखी, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी संकट में है, पिछली बार की तरह उन्हें सीटें नहीं मिलेंगी. बीजेपी इस बार 250 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

