Opinion Poll : कर्नाटक में NDA का परचम, उत्तराखंड में I.N.DI.A का सूपड़ा साफ, देखें ओपिनियन पोल के नतीजे
Opinion Poll In Karnataka Utrakhand: लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक और उत्तराखंड में चुनावी सर्वे के दौरान BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को शानदार बढ़त मिलने की उम्मीद दिख रही है.
Opinion Poll Of Two States : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की सत्ता में शामिल एनडीए और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बीच जोर-आजमाइश शुरू हो गई है. इस बीच चुनाव पूर्व सर्वे में देश के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक दलों के संभावित प्रदर्शन के बारे में आकलन किया जा रहा है.
न्यूज 18 इंडिया नेटवर्क ने ऐसे ही एक सर्वे में कर्नाटक और उत्तराखंड में संभावित चुनाव परिणामों के एक आकड़े जारी किए हैं. दोनों ही सूबे में एनडीए को प्रचंड बहुमत के आसार हैं.
कर्नाटक में एनडीए को प्रचंड बहुमत
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को भारी बढ़त के साथ बंपर सीटें देखने को मिल रही है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को 28 में 25 और कांग्रेस की अगुवाई वाले I.N.D.I.A गठबंधन को केवल 3 सीटें मिलने की उम्मीद है. एनडीए को 58 फीसदी, I.N.D.IA गठबंधन को 35, और अन्य को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
देवभूमि में विपक्ष का सुपड़ा साफ, एनडीए का लहराएगा परचम
इसी तरह से देवभूमि उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी न सिर्फ क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है, बल्कि यहां विपक्ष का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. उत्तराखंड में इंडिया गठबंधन बीजेपी के मुकाबले आधा वोट प्रतिशत भी प्राप्त करने में विफल रहा.
ओपिनियन पोल के नतीजों के मुताबिक उत्तराखंड में 62 प्रतिशत वोट बीजेपी के खाते में जा रहा है. जबकि इंडिया गठबंधन को केवल 30 प्रतिशत लोगों ने ही अपना भरोसा जताया है. अन्य पार्टियों को यहां आठ प्रतिशत वोट मिलेगा. ओपिनियन पोल में बीजेपी राज्य में सभी पांच सीटों पर बाजी मारती नजर आ रही है. विपक्ष का खाता शून्य ही नजर आ रहा है.
बता दें कि इस मेगा ओपिनियन पोल में देश के 21 राज्यों के आंकड़े जुटाए गए. इनमें 518 लोक सभा सीटों को कवर किया गया. ये सर्वे 12 फ़रवरी से 1 मार्च के बीच किया गया है. 1 लाख 8 हज़ार 780 लोगों की राय ली गई है. हर लोक सभा क्षेत्र की कम से कम 3 विधानसभा सीटों पर सर्वे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:Poll Of Opinion Polls: यूपी में NDA तो पंजाब में इंडिया गठबंधन का रहेगा बोलबाला, पढ़ें पोल ऑफ ओपिनियन पोल्स