(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरियाणा में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 5000 से ज्यादा शिकायतें मिलीं
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बुधवार तक मिली सभी शिकायतों को निर्धारित समय के भीतर निपटा दिया गया. गुरुग्राम से सबसे अधिक 821 शिकायतें मिलीं.
चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले महीने विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित किए जाने के बाद लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 5,249 शिकायतें मिली हैं. राज्य के एक निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बुधवार तक मिली सभी शिकायतों को निर्धारित समय के भीतर निपटा दिया गया.
'सी-विजिल' ऐप के जरिये मिली शिकायतों की जानकारी साझा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि 126 शिकायतों की जांच जारी है, जिनमें रोहतक जिले से मिलीं 85 और फरीदाबाद से जिले मिलीं 21 शिकायतें शामिल हैं.
गुरुग्राम से सबसे अधिक 821 शिकायतें मिलीं. इसके बाद हिसार (535), फरीदाबाद (518), अंबाला (249), झज्जर (121), भिवानी (82), फतेहाबाद (54) और चरखी दादरी (6) का नंबर आता है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.
हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटे हैं. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 46 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर रहे हैं. कांग्रेस यहां मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है.
यह भी पढ़ें-
आज शाम 5 बजे से हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव 2019 का फाइनल ओपिनियन पोल, जानिए- कैसे और कहां देखें