महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. ओवैसी का कहना है कि देश की राजनीति से कांग्रेस का सफाया हो चुका है और अब उसकी वापसी की कोई गुजाइंश नहीं है. ओवैसी ने कांग्रेस पर महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव को अनदेखा करने के भी आरोप लगाए.
एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ''देश की राजनीतिक तस्वीर से कांग्रेस पार्टी खत्म हो चुकी है. अब किसी भी सूरत में कांग्रेस की वापसी नहीं हो सकती है.'' ओवैसी बीजेपी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार ने हाल ही में धर्म बदलने पर एक महीना पहले नोटिस देने का कानून लागू किया है. ओवैसी ने कहा कि अगर मोदी ऐसा बिल लोकसभा में लाते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.
प्रकाश अंबेडकर से टूटा गठबंधन
ओवैसी की पार्टी एआईएमएआईएम महाराष्ट्र में राजनीतिक जमीन बनाने की कोशिशों में लगी है. पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुचन आघाड़ी के साथ मिलकर लड़ा था. ओवैसी की पार्टी को ओरंगाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव में जीत मिली. इतना ही नहीं कई सीटों पर इस गठबंधन ने कांग्रेस-एनसीपी को नुकसान पहुंचाया.
विधानसभा चुनाव में ओवैसी और प्रकाश अंबेडकर में सीटों के मामले पर सहमति नहीं बन पाई. इसलिए दोनों पार्टियां अकेले चुनावी मैदान में उतरी हैं. दरअसल ओवैसी की पार्टी वीबीए की तरफ से ऑफर की जा रही सीटों की संख्या से खुश नहीं थी. प्रकाश अंबेडकर ने हाल ही में कहा है कि वह एआईएमआईएम के साथ हमेशा चर्चा के लिए तैयार है. 2014 में ओवैसी की पार्टी को महाराष्ट्र की दो सीटों पर जीत मिली थी.
महाराष्ट्र चुनाव: एनसीपी को लगा झटका, दो सीटों पर इसलिए मुकाबले से बाहर हुई पार्टी