नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान दिया है. इमरान खान ने कहा है कि अगर बीजेपी दोबारा चुनाव जीतती है तो भारत के साथ शांति वार्ता को लेकर अच्छा होगा. इमरान खान ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो शायद ये मुमकिन नहीं होगा.


मोदी सरकार आई तो निकल सकता है कश्मीर मुद्दे का हल- इमरान खान


इतना ही नहीं इमरान खान ने कहा कि अगर फिर मोदी सरकार आती है तो कश्मीर मुद्दे का हल निकल सकता है. इमरान ने पीएम मोदी की तुलना इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू से करते हुए कहा कि मोदी नेतन्याहू की तरह भय और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं.


पत्रकारों के साथ एक इंटरव्यू में इमरान ने ये सभी बातें कही हैं. इस दौरान इमरान ने कहा, ‘’अगर अगली भारतीय सरकार विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अगुवाई में आई तो कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के साथ समझौता करने से डर सकती है. लेकिन अगर बीजेपी आई तो इस मसले पर कोई हल निकाला जा सकता है.’’


पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभक्ति की लहर से मिला BJP को फायदा- इमरान खान


इमरान खान ने कहा, ‘’भारत में लोकसभा चुनाव पर किए गए सर्वों में साफ है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले और उसपर भारत सरकार की तेजी से प्रतिक्रिया के बाद मोदी और बीजेपी को देशभक्ति की लहर से फायदा मिला है.’’ उन्होंने कहा, ‘’ इसके बाद भी संभावना थी कि अगर अगले कुछ हफ्तों में मोदी के खिलाफ चुनाव पलट जाता तो भारत पाकिस्तान के खिलाफ कुछ और सैन्य कार्रवाई कर सकता था.’’


इमरान खान ने कहा, ‘’पाकिस्तान के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अपने पड़ोसियों, अफगानिस्तान, भारत और ईरान के साथ शांति बनाए रखे.’’


पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देश को बीच बढ़ा तनाव 

बता दें कि कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया था.


यह भी पढ़ें

आज अमेठी से नामांकन भरेंगे राहुल गांधी, मां सोनिया और बहन प्रियंका के साथ रोड शो भी करेंगे


जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में RSS नेता की हत्या से तनाव, कर्फ्यू लगा, इंटरनेट सेवाएं भी बंद


दंतेवाड़ा हमले में बड़ा खुलासा, सुरक्षा वापस भेजने के बाद प्रचार पर निकले थे विधायक मंडावी


ना अली, ना बजरंगबली के नाम पर, लोकसभा चुनाव जीतेंगे विकास के दम पर-मनोज सिन्हा

वीडियो देखें-