दिल्ली चुनाव: आतिशी के आरोपों पर बोले गौतम गंभीर- साबित कर दे AAP तो फांसी लगा लूंगा
मामला आतिशी को निशाना बनाकर अभद्र भाषा में लिखे गये पर्चों के बांटने से जुड़ा है. निर्वाचन अधिकारी पहले ही पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज करने को कह चुके हैं.
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी अगर साबित कर दे कि उनकी प्रतिद्वंद्वी आप उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के खिलाफ बांटे गये कथित अपमानजनक पर्चे से उनका लेनादेना है तो वह सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लेंगे. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी आरोपों को साबित नहीं कर पाती तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए.
गंभीर ने क्या ट्वीट किया है?
गंभीर ने ट्वीट किया, ''अरविंद केजरीवाल और आप को तीसरी चुनौती. अगर वह साबित कर सकते हैं कि मेरा इस पर्चा विवाद से कोई लेनादेना है तो मैं सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लूंगा. अन्यथा अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए. कबूल है?''
Challenger Number 3 to @ArvindKejriwal and @aap. If he can prove that I have anything to do with this pamphlet filth, then I will hang myself in public. Otherwise @ArvindKejriwal should quit politics. Accepted?
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 10, 2019
बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी के. महेश से गंभीर के खिलाफ आरोपों के मामले में पुलिस जांच की मांग की है. मामला आतिशी को निशाना बनाकर अभद्र भाषा में लिखे गये पर्चों के बांटने से जुड़ा है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया कि कृष्णा नगर से बीजेपी पार्षद संदीप कपूर ने जिला मजिस्ट्रेट और निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर मांग की है कि पुलिस से इस मामले की जांच कराई जाए. निर्वाचन अधिकारी पहले ही पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज करने को कह चुके हैं.
गंभीर ने गुरुवार रात को केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा आतिशी को मानहानि के नोटिस भेजकर आरोप वापस लेने, बिना शर्त माफी मांगने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा था. आतिशी ने कल सिसोदिया की मौजूदगी में आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ 'अभद्र और अपमानजनक' भाषा वाले पर्चों के बांटने में गंभीर की भूमिका है. गंभीर ने आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि अगर वह दोषी पाये गये वह चुनावी मुकाबले से हट जाएंगे. आतिशी ने इस संदर्भ में दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई आतिशी ने उन्हें निशाना बनाकर उनके संसदीय क्षेत्र में वितरित किए गए अश्लील और आपत्तिजनक पर्चे के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने इसके लिये बीजेपी और अपने प्रतिद्वंद्वी गौतम गम्भीर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी महिला के चरित्र हनन का स्पष्ट मामला है, जो सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करना चाहती है.
सैम पित्रोदा के 1984 वाले बयान पर पीएम का पलटवार, कहा- कांग्रेस के लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं
यह भी देखें