Panjab Result: देशभर में जहां कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनावों के नतीजों का रूझान बुरी खबर आ रही है तो वहीं पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां पार्टी अच्छा करती दिख रही है. 12 बजे तक के रुझानों में पार्टी को राज्य की 13 लोकसभा सीटों में से 8 सीटें मिलती हुई दिख रही है. पार्टी के प्रत्याशी 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी राज्य में 4 सीटों पर आगे है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे है.


पंजाब में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. अमरिंदर सिंह राज्य के मुख्य मंत्री हैं और राज्य में उनका जादू चलता हुआ दिख रहा है. कुछ वीआईपी प्रत्याशियों की बात करें तो बठिंडा सीट पर शिअद प्रत्‍याशी हर‍सिमरत कौर बादल आगे हैं. गुरदासपुर सीट से बीजेपी के सनी देयोल की बढ़त मजबूत हो गई है. वहीं भगवंत मान आम आदमी पार्टी के संगरूर सीट से आगे हैं.


अभी तक के रुझानों में NDA एक बार फिर देश में सरकार बनाते हुए दिख रही है. उसको 327 सीटें मिलती हुई दिख रही है. वहीं, यूपीए 104 सीट और अन्य को 111 सीटों पर जीत मिलती हुई दिख रही है.