नई दिल्लीः पाटीदार आंदोलन से कांग्रेस के नेता बने हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीएम मोदी के ट्विटर पर नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ने वाले कैंपेन के खिलाफ हार्दिक पटेल ने अपने नाम के आगे 'बेरोजगार' शब्द जोड़ लिया है. हार्दिक पटेल के इस कदम के बाद उन्हें काफी संख्या में ट्विटर पर समर्थन मिल रहा है और लोग अपने नाम के आगे 'बेरोजगार' शब्द जोड़ रहे हैं.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हैंडल 'नरेंद्र मोदी' के आगे चौकीदार शब्द जोड़कर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर लिया था. नरेंद्र मोदी के इस कदम के बाद सरकार में बीजेपी के मंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ा था.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान 'चौकीदार चोर है' नारे को पॉजिटिव इस्तेमाल करते हुए 'मैं भी चौकीदार' नाम का कैंपेन शुरू कर दिया था. चौकीदार चोर है नारा को लेकर फ्रंट फुट पर खेल रही कांग्रेस मैं भी चौकीदार कैंपेने शुरू होते ही सोशल मीडिया पर बैकफुट पर दिखाई देने लगी थी.
जिसके जवाब में एक बार फिर राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला और कहा कि जब चौकीदार चोरी करते पकड़ा गया तो सभी को चौकीदार बताने लगा. राहुल के पलटवार के बाद एक बार फिर ट्विटर पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बयानवाजी शुरू हो गई.
AIMIM चीफ ओवैसी के पास है ₹13 करोड़ की संपत्ति, उनके खिलाफ चल रहे हैं 5 आपराधिक मामले
World Exclusive: कैमरा देखकर भागता रहा नीरव मोदी, लंदन में कर रहा है ऐश