अहमदाबाद: गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को एलान किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, हार्दिक ने यह नहीं बताया कि वह किसी राजनीतिक दल में शामिल होंगे या निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.


दूसरी ओर कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक वह चुनाव लड़ने के लिये पार्टी में शामिल हो सकते हैं. चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा, "बिल्कुल, हम 2019 में चुनाव लड़ेंगे."


कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता ने कहा कि वह इस बारे में बाद में फैसला करेंगे.


लोकसभा चुनाव में अब दो महज दो महीने का समय रह गया है. राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है. देश में लोकसभा के 543 सीटों पर चुनाव होता है जिसमें 272 सीटें जीतने वाली पार्टी को बहुमत मिलता है. साल 2014 में किसी पार्टी को 30 साल बाद पूर्ण बहुमत मिला है जिसमें बीजेपी को अकेले 282 सीटें मिली थीं.


यह भी पढ़ें-


मनी लॉन्ड्रिंग: रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने 6 घंटे में पूछे 36 सवाल, आज फिर हो सकती है पूछताछ

रिजिजू ने राज्यसभा में दी जानकारी, अर्धसैनिक बलों में खाली हैं 84 हजार पद