Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अब जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) बीजेपी पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है. पीडीपी अध्‍यक्षा महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर जम्‍मू-कश्‍मीर में वोट चुराने के गंभीर आरोप लगाये हैं ज‍िससे क‍ि वो अपने मनपसंद लोगों को चुनाव में जीत द‍िला सके. महबूबा मुफ्ती गुरुवार (21 मार्च) को अनंतनाग से करीब 13 किमी दूर सीर हमदान शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं से म‍िलने के ल‍िए पहुंची थीं. 


महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की बीजेपी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि वो आम लोगों के लोकतंत्र पर विश्वास को तोड़ने का काम कर रहे हैं. इसलिए उनको इसका जवाब देना ही होगा. 


'वोटों की चोरी कर लोगों का हक छीनना बीजेपी का मकसद'  


पीडीपी अध्यक्ष मुफ्ती ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी को तोड़ने के लिए बीजेपी की ए, बी और सी टीम को मैदान में उतारा गया है. इसका मकसद स‍िर्फ जम्‍मू कश्‍मीर में वोट की चोरी कर लोगों का हक छीनना है. 


पीडीपी के कई नेता छोड़ चुके हैं पार्टी 


इस बीच देखा जाए तो पीडीपी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. इनमें सैयद अल्ताफ बुखारी के अलावा पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी, बशारत बुखारी, अब्दुल रहीम राथर, पूर्व ड‍िप्‍टी सीएम मुजफ्फर बेग, पूर्व मंत्री हसीब द्राबू, जावेद मुस्तफा मीर, अशरफ मीर समेत कई नेता प्रमुख रूप से शामिल हैं. इतना ही नहीं सूबे की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के कई रिश्तेदार भी पार्टी छोड़ चुके हैं. इसके चलते अब 'इंडिया गठबंधन' में शामिल नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने भी स्‍पष्‍ट कर द‍िया है क‍ि वह पीडीपी के साथ राज्‍य में सीट शेयरिंग पर कोई समझौता नहीं करेगी.  


जम्‍मू कश्‍मीर की 5 सीटों पर 5 चरणों में होगी वोट‍िंग 


जम्मू कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव 5 चरणों में होंगे. पांच सीटों में उधमपुर लोकसभा सीट, जम्मू लोकसभा सीट, अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट, श्रीनगर लोकसभा सीट और बारामूला लोकसभा सीट प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. इन सभी का र‍िजल्‍ट भी एक साथ ही 4 जून को ही आएगा. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'विकसित भारत' वाले व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, कहा- तुरंत बंद कर दें