Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: श्रीनगर में 1996 के बाद सबसे ज्यादा मतदान इसबार, बंगाल में हिंसा के बीच बंपर वोटिंग
Lok Sabha Election Phase 4 Voting: चौथे चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में 76.02% वोटिंग हुई है. मध्य प्रदेश में 69.16%, झारखंड में 64.30 प्रतिशत, यूपी में 58.02 प्रतिशत वोटिंग हुई.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण के लिए आज सोमवार (13 मई, 2024) को मतदान हुआ. चौथे चरण के लिए 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण में कुल 17.7 करोड़ वोटर्स थे, जिने लिए 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए गए. चौथे चरण को लेकर मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस चरण में कुल 63.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
चौथे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई. बंगाल में 76.02 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं जम्मू कश्मीर में सबसे कम 36.88 फीसदी वोटिंग हुई. हालांकि साल 1996 के बाद श्रीनगर सीट पर ये अब तक का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत है. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश में 68.20 प्रतिशत, बिहार में 55.92 प्रतिशत, झारखंड में 64.30 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 69.16 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 52.93 प्रतिशत, ओडिशा में 64.23 प्रतिशत, तेलंगाना में 61.59 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 58.02 प्रतिशत मतदान हुआ.
यहां विधानसभा चुनाव के लिए हुआ मतदान
इस चरण में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ. वोटर्स टर्नाउट एप के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 68.20 फीसदी और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 64.23 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
अब अगले चरण के चुनाव कब होंगे?
लोकसभा के चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को वोटिंग खत्म होने के बाद इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गया है, जो कि 4 जून को मतगणना वाले दिन खुलेंगी. लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है. वहीं छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. सातवां चरण आखिरी चरण है और उसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
चौथे चरण में कितने फीसदी हुआ मतदान
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान 63.01 फीसदी (लगभग) लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
राज्य | वोटिंग प्रतिशत |
आंध्र प्रदेश | 68.20 |
बिहार | 55.92 |
जम्मू-कश्मीर | 36.88 |
झारखंड | 64.30 |
मध्य प्रदेश | 69.11 |
महाराष्ट्र | 52.93 |
ओडिशा | 64.23 |
तेलंगाना | 61.56 |
उत्तर प्रदेश | 58.02 |
पश्चिम बंगाल | 76.02 |
1996 के बाद इसबार हुआ श्रीनगर में सबसे ज्यादा मतदान
सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हुआ. इस दौरान जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट पर भी वोटिंग हुई. श्रीनगर 36.58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकारा का इस्तेमाल किया. ये 1996 के बाद अब तक हुआ सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत है.
वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ पर माधवी लता का प्रदर्शन
चौथे चरण के चुनाव में हॉट सीट बनी हैदराबाद में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि रियासत नगर की जमाल कॉलोनी के पोलिंग बूथ पर धांधली की जा रही है और कुछ लोग वोटिंग हो जाने के बाद भी अंदर हैं. ये पोलिंग बूथ संतोष नगर पुलिस स्टेशन के तहत आता है.
आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 67.99 फीसदी वोटिंग
सोमवार को 96 लोकसभा सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा के लिए भी मतदान हो रहा है. शाम पांच बजे तक आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए 67.99 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं ओडिशा में पहले चरण की वोटिंग के दौरान 62.96 फीसदी लोगों ने वोट डाला.
शाम पांच बजे तक 62.31 फीसदी हुआ मतदान
राज्य | वोटिंग प्रतिशत |
आंध्र प्रदेश | 68.04 |
बिहार | 54.14 |
जम्मू-कश्मीर | 35.75 |
झारखंड | 63.14 |
मध्य प्रदेश | 68.01 |
महाराष्ट्र | 52.49 |
ओडिशा | 62.96 |
तेलंगाना | 61.16 |
उत्तर प्रदेश | 56.35 |
पश्चिम बंगाल | 75.66 |