Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: श्रीनगर में 1996 के बाद सबसे ज्यादा मतदान इसबार, बंगाल में हिंसा के बीच बंपर वोटिंग
Lok Sabha Election Phase 4 Voting: चौथे चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में 76.02% वोटिंग हुई है. मध्य प्रदेश में 69.16%, झारखंड में 64.30 प्रतिशत, यूपी में 58.02 प्रतिशत वोटिंग हुई.
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान 63.01 फीसदी (लगभग) लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
राज्य | वोटिंग प्रतिशत |
आंध्र प्रदेश | 68.20 |
बिहार | 55.92 |
जम्मू-कश्मीर | 36.88 |
झारखंड | 64.30 |
मध्य प्रदेश | 69.11 |
महाराष्ट्र | 52.93 |
ओडिशा | 64.23 |
तेलंगाना | 61.56 |
उत्तर प्रदेश | 58.02 |
पश्चिम बंगाल | 76.02 |
सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हुआ. इस दौरान जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट पर भी वोटिंग हुई. श्रीनगर 36.58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकारा का इस्तेमाल किया. ये 1996 के बाद अब तक हुआ सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत है.
चौथे चरण के चुनाव में हॉट सीट बनी हैदराबाद में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि रियासत नगर की जमाल कॉलोनी के पोलिंग बूथ पर धांधली की जा रही है और कुछ लोग वोटिंग हो जाने के बाद भी अंदर हैं. ये पोलिंग बूथ संतोष नगर पुलिस स्टेशन के तहत आता है.
सोमवार को 96 लोकसभा सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा के लिए भी मतदान हो रहा है. शाम पांच बजे तक आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए 67.99 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं ओडिशा में पहले चरण की वोटिंग के दौरान 62.96 फीसदी लोगों ने वोट डाला.
राज्य | वोटिंग प्रतिशत |
आंध्र प्रदेश | 68.04 |
बिहार | 54.14 |
जम्मू-कश्मीर | 35.75 |
झारखंड | 63.14 |
मध्य प्रदेश | 68.01 |
महाराष्ट्र | 52.49 |
ओडिशा | 62.96 |
तेलंगाना | 61.16 |
उत्तर प्रदेश | 56.35 |
पश्चिम बंगाल | 75.66 |
पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान इलाके में कथित तौर पर बीजेपी उम्मीदवार दीलीप घोष की गाड़ी पर तृणमूल कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता ने पत्थर फेंका, जो कि एक सुरक्षाकर्मी को लगा और वो जख्मी हो गया. घायर सुरक्षाकर्मी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. सुरक्षाकर्मी CISF का जवान बताया जा रहा है.
चौथे चरण के तहत हॉट सीट बने हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग हो रही है. हैदराबाद में कई टॉलीवुड स्टार्स सुबह से वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेता राम चरण भी पत्नी उपासना के साथ जुबली हिल्स स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
राज्य | वोटिंग प्रतिशत |
आंध्र प्रदेश | 55.49 |
बिहार | 45.23 |
जम्मू-कश्मीर | 29.93 |
झारखंड | 56.42 |
मध्य प्रदेश | 59.63 |
महाराष्ट्र | 42.35 |
ओडिशा | 52.91 |
तेलंगाना | 52.34 |
उत्तर प्रदेश | 48.41 |
पश्चिम बंगाल | 66.05 |
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की राज्य सभा सांसद रेणुका चौधरी ने तेलंगाना के खम्मम में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, 1 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 51.87% वोटिंग हुई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 48.52%, झारखंड में 43.80 प्रतिशत, यूपी में 39.68 प्रतिशत, तेलंगाना में 40.38 प्रतिशत, ओडिशा में 39.30 प्रतिशत, आंध्र में 40.26 प्रतिशत, बिहार में 34.44 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 30.85 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 23.57 प्रतिशत वोटिंग हुई.
तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर ने सिद्धिपेट में अपने पोलिंग बूथ पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, बीजेपी का खुद का नियम है कि कोई 75 साल की उम्र पर किसी पद पर नहीं रह सकता. ऐसे में पीएम मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 32.78% वोटिंग हुई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 32.38%, झारखंड में 27.40 प्रतिशत, यूपी में 27.12 प्रतिशत, तेलंगाना में 24.31 प्रतिशत, ओडिशा में 23.28 प्रतिशत, आंध्र में 23.10 प्रतिशत, बिहार में 22.54 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 17.51 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 14.94 प्रतिशत वोटिंग हुई.
अभी तक अर्जुन मुंडा, वाईएस शर्मिला, चंपई सोरेन, जितिन प्रसाद, बंदी संजय, उमर अब्दुल्ला, प्रकाश जावड़ेकर, विजय चौधरी, असदुद्दीन ओवैसी, जगन मोहन रेड्डी, वेंकैया नायडू, गिरिराज सिंह, माधवी लता, जी किशन रेड्डी, सुरेश खन्ना अपनी अपनी सीटों पर वोट डाल चुके हैं.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम के एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों को बीच बचाव करना पड़ा.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, वोटिंग प्रतिशत सुबह कम रही. लेकिन दोपहर तक यह बढ़ जाएगी. मुस्लिम भी मोदी जी को वोट कर रहे हैं. उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कांग्रेस ने लोगों से कहा कि नोटा में वोट दीजिए. लेकिन लोग स्मार्ट हो गए, वे हमें वोट करेंगे. जहां सबसे ज्यादा वोटिंग होगी, वहां हम पोलिंग स्टाफ को सम्मानित करेंगे.
हैदराबाद सीट से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता ने वोट डालने के बाद कहा कि आपका मत तेलंगाना और हैदराबाद में बदलाव लाएगा.
आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष और कडपा सीट से चुनाव लड़ रहीं वाईएस शर्मिला ने कहा कि मुझे भरोसा है कि मेरी जीत होगी.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर हो रही वोटिंग के बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा, ''स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बड़ा हाथ रहा है. आज महिलाओं को भयंकर महंगाई का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में हम कांग्रेस एक क्रांतिकारी गारंटी लेकर आए हैं. कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार की महिला को हर साल एक लाख रुपये देंगे.''
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से मतदान करने की अपील की.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर इलेक्शन कमीशन ने नौ बजे तक के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
पश्चिम बंगाल- 15. 24 फीसदी
मध्य प्रदेश- 14.97 फीसदी
झारखंड- 11.78 फीसदी
यूपी- 11. 67 फीसदी
बिहार- 10.18 फीसदी
तेलंगाना- 9.51 फीसदी
ओडिशा- 9.23 फीसदी
आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी
महाराष्ट्र- 6.45 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 5.07 फीसदी
जनसेना पार्टी (जेएसपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पिथापुरम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे एक्टर पवन कल्याण ने वोट डाला.
सपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, कन्नौज लोकसभा की सदर विधानसभा में बूथ संख्या 353, 354, 357 पर आधार कार्ड से डालने नहीं दिया जा रहा वोट, धीमी गति से हो रहा मतदान. चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
पश्चिम बंगाल के बर्धवान से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष ने कहा, जब मैं गांवों में गया तो महिलाओं ने बताया कि वे वोट नहीं डाल पा रही हैं. टीएमसी की आदत है, लोगों को धमकाने की. टीएमसी के गुंडे बूथ में एजेंट्स को घुसने नहीं दे रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि स्थिति बेहतर होगी.टीएमसी को उम्मीदवार नहीं मिले, इसलिए वे अभिनेताओं को चुनाव मैदान में लेकर आए.
उन्नाव से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने उन्नाव में वोट डाला.
टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने वोट डाला. उन्होंने कहा, मैंने बूथों पर अपने राजनीतिक करियर में इतनी भीड़ कभी नहीं देखी. लोग अमेरिका, बेंगलुरु, चेन्नई से वोट डालने के लिए आ रहे हैं. लोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट डालने आ रहे हैं.
हैदराबाद से सांसद और AIMIM उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
अभिनेता जूनियर NTR हैदराबाद के जुबली हिल्स में बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी से निकलकर वोट डालने की अपील की.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, संविधान को बचाने के लिए शक्ति जुटाइए, हर हाल में वोट डाल कर आइए. जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की जरूरत है. ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताकत दिखाइए. जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताकत से पार करके, वोट डालकर आइए. जय स्वतंत्रता, जय संविधान!
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा, सभी लोग अपना वोट डालें. यह हमारे लिए बहुत अहम दिन है. मुझे पता है कि आज गर्मी है, लेकिन हमें थोड़ा प्रयास करना चाहिए, क्यों कि आज का दिन हमारे आने वाले 5 साल तय करेगा.
बसपा चीफ मायावती ने ट्वीट कर कहा, देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग में अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग जरूर करें. ’पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है, तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव है. आपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है तथा आपकी तरक्की के बन्द दरवाज़े सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसाकि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है.
हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने अमृता विद्यालयम में डाला वोट. माधवी लता ने कहा, "मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा. इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा..."
पीएम मोदी ने चौथे चरण की वोटिंग से पहले ट्वीट कर कहा, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
1. 10 राज्यों/UT की 96 सीटों पर मतदान
2. 17.7 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे
3. आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा 25 सीटों पर वोटिंग
4. अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी बड़े उम्मीदवार
5. अधीर रंजन चौधरी, गिरिराज सिंह की सीट पर भी वोटिंग
6. मोदी सरकार के 6 मंत्रियों, 3 पूर्व सीएम का फैसला
7. कीर्ति आजाद, यूसुफ पठान जैसे पूर्व क्रिकेटर भी उम्मीदवार
8. आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों पर मतदान
9. ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी वोटिंग
10. आज की वोटिंग के बाद 23 राज्यों/UT में चुनाव खत्म
1- बीड (महाराष्ट्र)
पंकजा मुंडे (BJP) VS बजरंग सोनवणे (NCP-SCP)
2- बहरामपुर
अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस) VS यूसुफ पठान (TMC)
3- कृष्णनागर
महुआ मोइत्रा (TMC) VS अमृता रॉय ( BJP)
4- बर्धमान-दुर्गापुर
दिलीप घोष (BJP) VS कीर्ति आजाद (TMC)
5- आसनसोल
शत्रुघ्न सिन्हा (TMC)- एस एस अहलूवालिया (BJP)
1- कन्नौज सीट
अखिलेश यादव (सपा) Vs सुब्रत पाठक (बीजेपी)
2- हैदराबाद
असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) Vs माधवी लता (बीजेपी)
3- खीरी
अजय मिश्रा टेनी (BJP)- उत्कर्ष वर्मा (SP)
4- उन्नाव
साक्षी महाराज (BJP)- अनु टंडन (SP)
5- कानपुर
रमेश अवस्थी (बीजेपी)- आलोक मिश्रा (कांग्रेस)
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग से पहले फिर हिंसा की घटना सामने आई है. यहां के ईस्ट बर्धवान में टीएमसी कार्यकर्ता पर बम से हमला कर दिया गया. इस हमले में टीएमसी की मौत हो गई. मृतक की पहचान मिंटू शेख के तौर पर हुई है. टीएमसी का आरोप है कि मिंटू चुनाव संबंधी कार्य करके लौट रहा था, तभी उस पर हमला किया गया. टीएमसी ने आरोप लगाया कि इसके पीछे सीपीएम समर्थित गुंडे हैं. वहीं सीपीएम का कहना हा कि यह टीएमसी में दो गुटों के बीच झड़प का मामला है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मिंटू की हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते हुई.
अमित शाह ने चौथे चरण से पहले ट्वीट कर कहा, देशभर के मेरे प्रिय बहनों एवं भाइयों, आज लोकसभा के चौथे चरण का मतदान हो रहा है. चौथे चरण के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में भागीदार बनकर समाज के हर वर्ग को सशक्त करने के साथ ही राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई मजबूती प्रदान करने वाली सरकार के लिए भारी संख्या में मतदान करें. आपके एक वोट की ताकत से न केवल आपके संसदीय क्षेत्र का भविष्य तय होगा, बल्कि यह देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का आधार भी बनेगा. इसलिए एक ऐसी सरकार का चुनाव करें, जिसकी नीयत साफ हो और नीति स्पष्ट हो.
चौथे चऱण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर, बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 1 सीट पर, झारखंड की 4 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13 और बंगाल की 8 सीटों पर मतदान है.
- चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान है. इनमें 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं.
- इस चरण में 17 करोड़ वोटर मैदान में हैं. इनमें 8.9 करोड़ पुरुष और 8.7 करोड़ महिला वोटर हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीट पर मतदान है. इस चरण में 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में अखिलेश यादव की कन्नौज, असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद सीट भी शामिल है.
उत्तर प्रदेश (यूपी) के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौथे चरण के मतदान से पहले जनता से वोटिंग की अपील की. उन्होंने सुबह एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा- लोकसभा चुनाव 2024 का आज चतुर्थ चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ''विरासत और विकास'' के लिए, देश की ''सुरक्षा व सम्मान'' के लिए, ''आत्मनिर्भर और विकसित भारत'' की संकल्पना के लिए मतदान जरूर करें. आपका एक-एक वोट निर्णायक है. याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण के लिए आज सोमवार (13 मई, 2024) को मतदान हुआ. चौथे चरण के लिए 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण में कुल 17.7 करोड़ वोटर्स थे, जिने लिए 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए गए. चौथे चरण को लेकर मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस चरण में कुल 63.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
चौथे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई. बंगाल में 76.02 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं जम्मू कश्मीर में सबसे कम 36.88 फीसदी वोटिंग हुई. हालांकि साल 1996 के बाद श्रीनगर सीट पर ये अब तक का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत है. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश में 68.20 प्रतिशत, बिहार में 55.92 प्रतिशत, झारखंड में 64.30 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 69.16 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 52.93 प्रतिशत, ओडिशा में 64.23 प्रतिशत, तेलंगाना में 61.59 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 58.02 प्रतिशत मतदान हुआ.
यहां विधानसभा चुनाव के लिए हुआ मतदान
इस चरण में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ. वोटर्स टर्नाउट एप के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 68.20 फीसदी और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 64.23 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
अब अगले चरण के चुनाव कब होंगे?
लोकसभा के चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को वोटिंग खत्म होने के बाद इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गया है, जो कि 4 जून को मतगणना वाले दिन खुलेंगी. लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है. वहीं छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. सातवां चरण आखिरी चरण है और उसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -