PM Narendra Modi Rallies Schedule in Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज रविवार (20 नवंबर) को राज्य में चार चुनावी रैलियों (BJP Rally) को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर (Somnath Mandir) में पूजा-अर्चना करेंगे. शेड्यूल के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह सवा दस बजे सोमनाथ मंदिर में पहुंचेंगे. इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रैलियों के लिए निकलेंगे. 


पीएम मोदी वेरावल में 11 बजे, धोराजी में 12:45 बजे, अमरेली में 2:30 बजे और बोटाद में 4:15 बजे रैलियां करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी गांधीनगर लौटेंगे और रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में डोर टू डोर प्रचार भी कर सकते हैं और लोगों को वोटर स्लिप भी पहुंचा सकते हैं.


वापी रोड के बाद पीएम मोदी यह बोले


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत शनिवार (19 नवंबर) को गुजरात पहुंचे थे. उन्होंने शाम को वलसाड के वापी में रोड शो किया और फिर रैली की. रोड शो का एक वीडियो ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ''वलसाड में जनता का मूड स्पष्ट है, हर जगह बीजेपी है.'' 


पीएम मोदी ने कहा, ''ईटानगर और काशी (काशी तमिल संगमम) के कार्यक्रमों के बाद मैं जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने वलसाड आया. मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात फिर से बीजेपी पर भरोसा करेगा और उसे जिताएगा.'' उन्होंने कहा कि गुजरात ने पिछले दो दशकों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और इसीलिए हर गुजराती कहता है, ''यह गुजरात मैंने बनाया है.'' पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से आह्वान किया कि वह चुनावी अभियान में उत्साह के साथ शामिल हो.


सौराष्ट्र क्यों अहम?


उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी रविवार को गुजरात के जिन चार क्षेत्रों में रैली करेंगे, वे सौराष्ट्र में आते हैं. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 54 सीटें सौराष्ट्र की हैं. जानकार मानते है कि सौराष्ट्र जीतने वाले के लिए गुजरात का किला फतह करना आसान रहता है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 30 सीटें जीती थीं और बीजेपी की झोली में 23 सीटें गई थीं. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता था. 


जानकारी के मुताबिक, इस तीन दिन के दौरे में पीएम मोदी आठ जनसभाएं करेंगे. सोमवार (21 नवंबर) को पीएम मोदी सुरेंद्र नगर, नवसारी और जंबुसर में रैलियां करेंगे. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रविवार को गुजरात में दो रैलियां करेंगे. शेड्यूल के मुताबिक गृहमंत्री शाह तापी जिले के निझर गांव और नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें- गुजरात की जमीन पर आज पीएम मोदी-अरविंद केजरीवाल की ताबड़तोड़ रैलियां, अमित शाह भी चुनाव प्रचार का बनेंगे हिस्सा