नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव शुरू होने में 10 से भी कम दिन का वक्त बचा है. आज जहां कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है वहीं बीजेपी की ओर से भी जगह-जगह रैलियों का दौर जारी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस और बीजेडी पर जमकर हमला किया. उन्होंने ओडिशा के कालाहांडी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजू जनता दल के नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेडी दोनों ने वोट के लिए गरीबों को गरीब रखने की साजिश रची.


कालाहांडी में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के सारे काम मोदी ने नहीं किये, मोदी तो बस एक सेवक है. आपके वोट के कारण ये सब हुआ है, इन कामों के हकदार आप ही हैं. आपके वोट से गरीब की जिंदगी में नया उजाला आया है. आपके वोट से गरीब की जिंदगी में एक नई आशा जगी है.


साजिश के तहत गरीबों को गरीब बनाए रखा गया
कांग्रेस और बीजेडी ने साजिश के तहत देश के गरीबों को गरीब ही रखा और उनके साथ धोखा किया है. इन लोगों ने गरीबों को सिर्फ वोट बैंक की तरह देखा है और इसी के कारण न जाने कितने दाना मांझी जैसों को एंबुलेंस तक नहीं मिलती है. गरीब को इन्होंने वो वोटबैंक समझा है, जो चुनाव दर चुनाव इनके साथ बहुत विश्वास से जुड़ा और इन्होंने हर चुनाव के बाद गरीब को धोखा दिया.


अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि नेहरू जी के जमाने में आदिवासी समाज था, इंदिरा जी, राजीव जी के समय में भी आदिवासी समाज था. लेकिन उन्होंने इतने साल में भी आदिवासी मंत्रालय नहीं बनाया. अटल बिहारी जी की सरकार बनने के बाद देश में आदिवासी मंत्रालय बन पाया. अटल जी ने जैसे आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया था, उसी तरह मैंने मछुआरों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया है.


उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि ओडिशा में बीजेपी सरकार बनने के बाद यहां गरीबों की स्थिति में हम सुधार करके रहेंगे. जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हम 5 साल में करेंगे. चाहे देश हित में लिए बड़े फैसलों में मेरा साथ देना हो, या स्थानीय चुनावों में बीजेपी को समर्थन देना हो, ओडिशा की जनता पूरी ताकत से अपने चौकीदार के साथ खड़ी है.


ओडिशा विकास की दौड़ में पिछड़ा-पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि ओडिशा में होने जा रहे परिवर्तन के बीच मैं आज कांग्रेस और बीजेडी पर गंभीर आरोप लगाता हूं. इन जैसे दलों ने गरीब को गरीब रखने की साजिश रची है. एक ऐसी साजिश जिसका पाप ये दल कभी नहीं धो पाएंगे. इसी धोखे की वजह से न जाने कितने लोगों को अपना घर-परिवार छोड़कर मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. इसी धोखे की वजह से ओडिशा विकास की दौड़ में उतना आगे नहीं निकल पाया, जितना निकलना चाहिए था.


राजीव गांधी के रुपये में 15 पैसे वाले बयान का जिक्र किया
कांग्रेस जैसे दलों ने गरीब को गरीब रखने की साजिश रची है. ऐसी साजिश जिसका पाप ये कभी नहीं धो पाएंगे. हर चुनाव में गरीब, उम्मीदों के साथ इनके साथ जुड़ा, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इन दलों ने गरीबों के साथ धोखा किया है. इसी कालाहांडी में राजीव गांधी ने कहा था कि वो दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, तो गांव में 15 पैसे पहुंचता है. तब संसद से पंचायत तक सिर्फ कांग्रेस की ही सरकार थी. इसका मतलब ये है कि 85 पैसा किसी पंजे में जा रहा था.





जब दिल्ली में कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार आयी, तो इन्होंने कहा कि 1 रुपये भेजने पर 15 पैसे नहीं, अब 16 पैसे पहुंचते हैं. यानि वर्षों बाद भी कांग्रेस के पंजे ने देश के गरीबों को सिर्फ 1 पैसे की राहत दी. कांग्रेस जो इतने दशकों में नहीं कर पाई, वो मैंने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया है. आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली से गरीब के लिए 100 पैसा भेजती है, तो वो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है.


ओडिशा सरकार ने सहयोग नहीं किया-पीएम मोदी
मोदी ने ओडिशा के इस पश्चिमी शहर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘ओडिशा सरकार ने हमारे साथ सहयोग नहीं किया. उसकी उदासीनता के बावजूद हमने राज्य में विकास परियोजनाएं शुरू करने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.’ उन्होंने कहा कि इस चौकीदार ने उड़िया लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए केंद्र की योजनाओं का सहारा लिया. उन्होंने दावा किया कि अगर 2014 के चुनाव के बाद ओडिशा में भाजपा ने सरकार बनाई होती तो राज्य में ‘‘सभी क्षेत्रों में तीव्र विकास’’ हुआ होता.


वोट देने की अपील की
केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल-इंजन सरकार के लिए लोगों से वोट देने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि ओडिशा को 2017 में उत्तर प्रदेश और 2018 में त्रिपुरा द्वारा रचा गया इतिहास दोहराना चाहिए. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने आठ लाख परिवारों के लिए पक्के मकान बनवाए, 24 लाख घरों में बिजली के कनेक्शन मुहैया कराए, 40 लाख माताओं और बहनों को गैस कनेक्शन दिए. पिछले पांच सालों में हमने एक करोड़ 40 लाख लोगों के लिए बैंक खाते खोले, 50 लाख मकानों में शौचालय बनवाए, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की.


ओडिशा में विधानसभा चुनाव चार चरणों में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे.


‘गरीबी पर वार 72 हज़ार’ नारे के साथ राहुल ने जारी किया कांग्रेस मेनिफेस्टो, किसानों औऱ युवाओं को लुभाने पर खास जोर

राहुल गांधी का बड़ा वादा, कहा- किसानों के लिए बनाया जाएगा अलग बजट, जानें 10 बड़ी बातें

कांग्रेस घोषणापत्र: राहुल गांधी का वादा- राफेल समेत BJP सरकार द्वारा किए गए सभी सौदों की जांच कराएंगे

कांग्रेस घोषणापत्र: देशद्रोह और आपराधिक मानहानि का कानून होगा खत्म, पुलिस नहीं कर सकेगी थर्ड-डिग्री का इस्तेमाल