Uttarakhand Assembly Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (मंगलवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने एलान किया कि वह 10 फरवरी, गुरुवार को उत्तराखंड के श्रीनगर जाएंगे. पीएम ने कहा, ये मेरा सौभाग्य है कि इस चुनाव के दौरान मुझे पहली बार रूबरू आकर के आप सबके दर्शन करने का मौका मिलेगा. 10 फरवरी को आपके दर्शन भी करूंगा और आपसे बातचीत भी करूंगा.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, कांग्रेस ने समाज में जहर बोया है. कश्मीर के हालत को आप देख रहे हैं. कांग्रेस की नीयत और निष्ठा क्या है, इसका अनुमान इनके चुनाव कैंपेन से, इनके नारों से लगाया जा सकता है. दिल्ली में ये अनेक दशकों तक सत्ता में रहे, इनके नेता यहां सैर-सपाटे के लिए आते रहे. लेकिन तब इनको चार धाम की याद नहीं आई.
“कांग्रेस को चार काम आते हैं”
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को चार काम आते हैं. पहला काम- ये जो भी करेंगे वो एक परिवार के हित के लिए करेंगे. दूसरा काम- ये जो भी करेंगे उसमें भ्रष्टाचार होगा ही होगा. तीसरा काम- ये तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे, योजनाओं में भेदभाव करेंगे. चौथा काम- बरसों तक परियोजनाओं को लटकाकर रखेंगे. आज इनके इन चार कामों का पूरा कच्चा चिट्ठा लेकर मैं आपके सामने आया हूं. उत्तराखंड की धरती और आप लोगों से मेरा एक विशेष नाता रहा है. मैं आपके बीच रहा हूं, आप मुझे अच्छी तरह जानते हैं, मैं आपको, आपके दुख दर्द और आपके सपनों के बारे में जानता हूं.
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, डबल इंजन की सरकार का मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. हम सबको लेकर काम करते हैं, साथ लेकर काम करते हैं और सबके लिए काम करते हैं. उत्तराखंड काम करने वाले लोगों को चुनेगा. बदनाम करने वालों के दिन बहुत पहले लद चुके हैं.
ये भी पढ़ें-