नई दिल्लीः गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर कल यानी 23 अप्रैल को चुनाव हो रहा है. यहां की सभी 26 सीटों पर 2014 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. यहां कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहली बार लोकसभा चुनाव गुजरात की गांधीनगर सीट से ही लड़ रहे हैं. जानिए कल के चुनाव में कौन-ककौन से दिग्गज वोट डालेंगे और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.


अहमदाबाद में पीएम नरेन्द्र मोदी कल सुबह 07:30 बजे निशान हाई स्कूल रूम नंबर 3 अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पास अंबिका क्रॉस रोड रानी पर वोट डालेंगे. इसके अलावा अहमदाबाद में ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह 09:00 बजे नारणपुरा सब जोनल ऑफिस कामेश्वर मंदिर के पास नारनपुरा अहमदाबाद में वोट डालेंगे.


अहमदाबाद में लालकृष्ण आडवाणी सुबह 11:15 बजे शाहपुर हिंदी स्कूल नंबर 12 खानपुर अहमदाबाद में वोट डालेंगे और यहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली सुबह 09:30 बजे चिमन भाई पटेल इंस्टीट्यूट एस जी हाईवे अहमदाबाद में अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे.


जानिए और कौन से दिग्गज नेता या लोग किस समय वोट करेंगे




  • गांधीनगर- हीराबेन- मोदीजी की मां- सुबह 09.00- 09.30 बजे वोट डालेंगी.

  • अहमदाबाद- आनंदीबेन पटेल- सुबह 10 बजे- शिलज में मतदान करेंगी.

  • राजकोट- मुख्यमंत्री विजय रुपाणी- सुबह 8:00 बजे- अनिल ज्ञान मंदिर, ब्रह्म समाज के पास रैया रोड में मतदान करेंगे.

  • भावनगर- प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघनी- सुबह 8:30 बजे- सरकारी कुमार छात्रालय लाइब्रेरी रूम पानी के टैंक रोड में मतदान
    करेंगे.

  • डिप्टी सीएम नितिन भाई पटेल सुबह 10:00 बजे ब्रह्म समाज की वाडी संस्कार भारती स्कूल कड़ी में मतदान करेंगे.

  • अमरेली- केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला- सुबह 07:00 बजे- ऐश्वर्या प्राथमिक स्कूल में मतदान करेंगे.

  • भावनगर- केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया सुबह 10:00 बजे पालीताणा हाणोल में मतदान करेंगे.

  • पोरबंदर- अर्जुन मोढवाडिया- सुबह 09:00 बजे मतदान करेंगे.

  • गांधीनगर सेक्टर 20- शक्ति सिंह गोहिल- सुबह 11:30 बजे मतदान करेंगे.

  • विरमगाम, कुमारशाळा- हार्दिक पटेल- सुबह 10.30 बजे मतदान करेंगे.

  • गांधीनगर- शंकरसिंह वाघेला- सुबह 9 बजे- वासण गाव में मतदान करेंगे.


पीएम मोदी वाराणसी में 25 अप्रैल को रोड शो और 26 अप्रैल को नामांकन करेंगे


BJP ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया, मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से मिला टिकट


EC ने सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर सिद्धू के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया


साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज, बाबरी मस्जिद पर दिया था विवादित बयान


महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी- जब तक मैं हूं आरक्षण खत्म नहीं होगा