नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के बुजुर्ग नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे. दोनों नेताओं से मिलकर पीएम मोदी और अमित शाह ने उनका आशीर्वाद लिया.


आडवाणी से मिलते हुए पीएम मोदी ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. जिसमें पीएम मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी और अमित शाह बैठे दिख रहे हैं.


इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ''मैं आज आडवाणी जी से मिला. आडवाणी जैसे नेताओं के कारण ही आज बीजेपी की जीत संभव हो पाई है, क्योंकि उनके जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई विचारधारा दी.''





आडवाणी से मिलने के बाद दोनों नेता मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे. जहां जोशी ने पीएम मोदी को शॉल देकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद दरवाजे तक पहुंचे.


जोशी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखाच, ''मुरली मनोहर जोशी एक स्कॉकलर नेता हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए काम किया. मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं के वह मार्गदर्शक रहे हैं.





बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है. पूरे देश में चली ‘मोदी सुनामी’ के बाद बीजेपी ने 300 का आकंड़ा पार करके अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, एनडीए ने 352 सीटों पर कब्जा किया है. इतिहास में पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने 300 का आंकड़ा छुआ है. इससे पहले 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर 282 सीटों पर कब्जा किया था.


30 मई को दोबारा शपथ लेंगे पीएम मोदी, समारोह से पहले वाराणसी में करेंगे रोड शो