सिलवासाः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विपक्षी दलों की आयोजित रैली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा हमला बोला है. दादर और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में महागठबंधन की रैली को लेकर कहा कि यह रैली नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि देश की जनता के खिलाफ है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुद की पार्टी को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा, ''कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहें है और मैं देश को आगे ले जाने के लिए सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर निकल पड़ा हूं.''
पीएम मोदी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल में बीजेपी का केवल एक विधायक है लेकिन वहां बीजेपी के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं, क्योंकि हम सच के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं इसलिए हमारे एक विधायक से भी ये लोग डर गए हैं.''
ममता बनर्जी की इस रैली पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने तंज कसते हुए कहा कि इस इस मंच पर इतने नेता मौजूद हैं, देश जानना चाहता है कि इनमें से कितने नेता भविष्य के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि जिस नाव पर सब एक तरफ बैठ जाते हैं वो डूब जाती है.
बता दें कि इस रैली में 15 से ज्यादा विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डीएमके नेता एके स्टालिन, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
ममता बनर्जी की रैली में पश्चिम बंगाल के कोने-कोने से लोग आए हुए हैं. रैली में 4 वर्तमान मुख्यमंत्री और 6 पूर्व सीएम सहित एक पूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल हैं. इस रैली को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की राह में बड़ा कदम माना जा रहा है.
ममता की महारैली: यशवंत सिन्हा का मोदी सरकार पर हमला, कहा- मुद्दा मोदी नहीं हैं, मुद्दे ही मुद्दा हैं
नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.
मोदी-शाह की जोड़ी ने देश का नुकसान किया: केजरीवाल