महाराष्ट्र चुनाव: पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- परिवार भक्ति में ही कांग्रेस की राष्ट्र भक्ति
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: अनुच्छेद 370 पर विपक्ष के रवैये की पीएम मोदी ने आलोचना की है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस के परिवारवाद पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को एक परिवार के प्रति समर्पण में ही राष्ट्रवाद नजऱ आता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दावा किया कि विपक्षी दल अंतिम सांसे गिन रहा है.
महाराष्ट्र में अगले हफ्ते होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री जालना जिले के पारतुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं रह गई जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ''वह पार्टी (कांग्रेस) अंतिम सांसे गिन रही है. उसे परिवार भक्ति में ही राष्ट्र भक्ति नजर आती है.''
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने को लेकर विपक्षी दलों की आपत्ति पर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मैं कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि वह उस स्थान पर एक चादर डाल सकते हैं जहां अनुच्छेद 370 को दफनाया गया है.''
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के युवा नेता कहते हैं कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने का सरकार का फैसला देश हित में है तो उन्हें पार्टी में दरकिनार कर दिया जाता है. मोदी ने आगे कहा कि मराठवाड़ा ने राज्य को तीन मुख्यमंत्री दिए लेकिन फिर भी यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस विधानसभा चुनाव में केवल 10-10 सीटें ही जीत पाएंगी.
महाराष्ट्र: रैली के दौरान शिवसेना सांसद पर युवक ने चाकू से किया हमला, गंभीर रूप से घायल