Himachal Assembly Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी पड़ाव में पीएम मोदी आज दो जनसभाएं संबोधित करेंगे. पहली जनसभा सुबह 11 बजे कांगड़ा में और दूसरी दोपहर साढ़े 12 बजे हमीरपुर जिले के सुजानपुर में होगी. चुनाव के मद्देनजर यह रैली बेहद अहम मानी जा रही है. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आज शिमला और सोलन के नालागढ़ में चुनावी जनसभाएं करेंगे. 


हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद जनसभाएं और अन्य प्रचार बंद हो जाएंगे. केवल डोर-टू-डोर प्रचार ही होगा. इसी को देखते हुए आज पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे दोनों ही बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से यहां की जनता को संबोधित करेंगे. डेढ़ महीने के भीतर पीएम मोदी पांचवी बार हिमाचल प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. 


इससे पहले पीएम मोदी ने 24 सितंबर को वर्चुअल रैली के माध्यम से मंडी की जनता को संबोधित किया था. उन्हें मंडी जाना था लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम बदलकर वर्चुअल माध्यम से किया गया था. इसके बाद 5 अक्टूबर को पीएम ने बिलासपुर और कुल्लू में रैली की थी. 13 अक्टूबर को पीएम मोदी ने ऊना और चंबा में जनता को संबोधित किया था और 5 नवंबर को भी उन्होंने प्रदेश में दो रैलियों को संबोधित किया था. 


सुंदरनगर और सोलन में भी हुई रैली 


चुनाव की तारीखों का एलान होने के पहले से ही पीएम मोदी लगातार हिमाचल का दौरा कर रहे थे. तारीखों के एलान के बाद भी उनके दौरे लगातार जारी हैं. इससे पहले 5 नवंबर को भी पीएम ने दो जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. इसी दिन पहले उन्होंने मंडी जिले के सुंदरनगर और इसके बाद सोलन में जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी लगातार हिमाचल प्रदेश की जनता को साधने का काम कर रही है. 


हिमाचल में कब हैं चुनाव 


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. हिमाचल चुनाव के नतीजों के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. प्रदेश में बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के साथ है. राज्य में पिछले करीब साढ़े तीन दशक से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन देखा गया है.


ये भी पढ़ें: 


गुजरात चुनाव: अमित शाह की मौजूदगी में जेपी नड्डा के घर चला मंथन, आज शाम CEC की बैठक, उम्मीदवारों पर लगेगी अंतिम मुहर