Manipur Election 2022: चुनावों से पहले मणिपुर की जनता से पीएम मोदी ने की बड़ी अपील, कहा- राज्य शांति का हकदार
Manipur Latest Election News: पीएम मोदी नेकहा, ‘‘जिन ताकतों ने लंबे समय तक मणिपुर के विकास को रोके रखा, उन्हें फिर सिर उठाने का अवसर ना मिले, यह हमें याद रखना है.
![Manipur Election 2022: चुनावों से पहले मणिपुर की जनता से पीएम मोदी ने की बड़ी अपील, कहा- राज्य शांति का हकदार PM Modi greets people of Manipur Before Assembly Election on Statehood day Manipur Election 2022: चुनावों से पहले मणिपुर की जनता से पीएम मोदी ने की बड़ी अपील, कहा- राज्य शांति का हकदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/6dd029bfd04dc14a12f0d83da42615b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मणिपुर की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि इस सफर में कई उतार-चढ़ाव के बाद पूर्वोत्तर का यह राज्य एक ‘‘अहम पड़ाव’’ पर पहुंचा है, जहां से उसे पीछे मुड़कर नहीं देखना है. मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election 2022) से कुछ दिन पहले एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने राज्य की जनता से यह अपील भी की कि जिन ताकतों ने लंबे समय से राज्य के विकास को अवरुद्ध किया, उन्हें फिर से सिर उठाने का वे कोई मौका न दें.
उन्होंने कहा, ‘‘50 वर्ष की यात्रा के बाद आज मणिपुर एक अहम पड़ाव पर खड़ा है. मणिपुर ने तेज विकास की तरफ सफर शुरू कर दिया है. जो रुकावटें थीं, वो अब हट गई हैं, यहां से अब हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की आजादी का 75वां वर्ष चल रहा है और यहां से इसके 100 वर्ष पूरा होने तक 25 वर्ष का जो सफर है, वह मणिपुर के लिए भी बहुत अहम है.
नए सपनों-नए संकल्पों के साथ चलना है
उन्होंने कहा, ‘‘जिन ताकतों ने लंबे समय तक मणिपुर के विकास को रोके रखा, उन्हें फिर सिर उठाने का अवसर ना मिले, यह हमें याद रखना है. आने वाले दशक के लिए हमें नए सपनों-नए संकल्पों के साथ चलना है.’’ मोदी ने मणिपुर की युवा जनता से आग्रह किया कि विकास के ‘डबल इंजन’ के साथ मणिपुर को तेज गति से आगे बढ़ाने में वे अपना योगदान दें. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर को ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का केंद्र बनाने की दूरदृष्टि के साथ आगे बढ़ रही है और इसमें मणिपुर की भूमिका अहम है.
राज्य का विकास मणिपुर के सामर्थ्य से
उन्होंने कहा कि मणिपुर ने बीते 50 साल में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं और हर तरह के समय को सभी मणिपुर वासियों ने एकजुटता के साथ जीया है और हर परिस्थिति का सामना किया है. उन्होंने कहा, ‘‘आपको (मणिपुर की जनता) पहली पैसेंजर ट्रेन के लिए 50 साल का इंतजार करना पड़ा. इतने दशकों बाद रेल का इंजन मणिपुर पहुंचा है, यही डबल इंजन की सरकार का कमाल है.’’ खेल के क्षेत्र में मणिपुर के योगदान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मणिपुर अपना सामर्थ्य राज्य के विकास में लगा रहा है और यहां के युवाओं का सामर्थ्य विश्व पटल पर निखर कर आ रहा है.
मणिपुर शांति का हकदार है
उन्होंने कहा, ‘‘आज जब मणिपुर के बेटे-बेटियों का खेल के मैदान पर जज्बा और जुनून हम सभी देखते हैं तो पूरे देश का माथा गौरव से ऊंचा हो जाता है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर एक राज्य के रूप में आज जिस मुकाम पर पहुंचा है, उसके लिए बहुत लोगों ने अपना तप और त्याग किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर शांति का हकदार है. बंद-ब्लॉकेड से मुक्ति का हकदार है. यह एक बहुत बड़ी आकांक्षा मणिपुरवासियों की रही है. आज मुझे खुशी है कि बीरेन सिंह (मुख्यमंत्री) के नेतृत्व में मणिपुर के लोगों ने ये हासिल किया है.’’
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: हरक सिंह रावत को मिला हाथ का साथ, जॉइन की कांग्रेस, बोले- BJP ने मुझे यूज एंड थ्रो समझा
ये भी पढ़ें- UP Election: Congress ने जारी की उम्मीदवारों की Second List, 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)