नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा और शिक्षा सहित कई अन्य जानकारी एफिडेविट में दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2.5 करोड़ रुपये के ऐसेट हैं जिसमें गुजरात के गांधीनगर में एक रेसीडेंशियल प्लॉट शामिल है. उनके पास 1.27 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट हैं और 38,750 रुपये का कैश है. उन्होंने एफिडेविट में घोषित किया है कि उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और 1.1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. साल 2014 में उन्होंने 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी.
प्रधानमंत्री मोदी के पास मौजूद कैश और अन्य एसेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एफिडेविट में सूचना दी है कि उनके पास 38,750 रुपये कैश में हैं और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनके एक खाते में 4143 रुपये हैं. इसके अलावा उन्होंने एक एफडीआर करा रखी है जिसकी वैल्यू 1 करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने एलएंडटी का 20 हजार रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड लिया हुआ है. वहीं नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी में उनके पास 7 लाख 61 हजार 466 रुपये हैं और जीवन बीमा में उनके पास 1 लाख 90 हजार 347 रुपये हैं.
पीएम मोदी के पास मौजूद सोना
पीएम मोदी के पास सोने की 4 अंगूठियां हैं जिनका वजन 45 ग्राम है और उनकी कुल कीमत 1 लाख 13 हजार 800 रुपये है.
टीडीएस की जानकारी
वित्त वर्ष 2018-19 में पीएम मोदी का आयकर के लिए कुल अनुमानित टीडीएस 85 हजार 145 रुपये का स्टेट बैंक की तरफ से बना है और पीएमओ का 1 लाख 40 हजार 895 रुपये टीडीएस बना है.
कुल वैल्यू
इस तरह उपरोक्त सभी ऐसेट्स को मिलाकर देखें तो पीएम मोदी के पास मौजूद ऐसेट्स की कुल वैल्यू 1 करोड़ 41 लाख 36 हजार 119 रुपये बैठती है.
प्लॉट/मकान की जानकारी
पीएम मोदी के पास 3531 वर्गफुट का एक प्लॉट सेक्टर 1 गांधीनगर में है जिसकी वैल्यू अब 1.1 करोड़ रुपये हो चुकी है. पीएम मोदी ने 25 अक्टूबर 2002 को ये प्रॉपर्टी ली थी जिसकी उस वक्त कीमत 1 लाख 30 हजार 488 रुपये थी जिसमें उन्होंने 2 लाख 47 हजार 208 रुपये का निवेश किया है. अब उस प्रॉपर्टी की कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपये हो चुकी है.
लोन और कार से जुड़ी जानकारी
पीएम मोदी के ऊपर कोई लोन नहीं है और इसके अलावा उनके पास कोई कार नहीं है.
इनकम टैक्स से जुड़ी जानकारी
साल 2013-14 में उन्होंने 9 लाख 69 हजार 711 रुपये का इनकम टैक्स फाइल किया और साल 2014-15 में 8 लाख 58 हजार 780 रुपये का टैक्स पीएम मोदी ने फाइल किया था. साल 2015-16 में 19 लाख 23 हजार 160 रुपये का इनकम टैक्स पीएम मोदी द्वारा भरा गया था और साल 2016-17 में 14 लाख 59 हजार 750 रुपये का टैक्स पीएम द्वारा भरा गया. इसके अलावा बीते वित्त वर्ष यानी 2017-18 में पीएम मोदी ने 19 लाख 92 हजार 520 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.
पीएम मोदी की शिक्षा
साल 1967 में पीएम मोदी ने गुजरात बोर्ड से एसएससी पास किया था और इसके बाद साल 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.ए. की डिग्री हासिल की थी. इसके अलावा साल 1983 में उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी से एम.ए. की डिग्री हासिल की.
पत्नी के विषय में क्या लिखा है
पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपनी पत्नी के नाम के तौर पर जशोदाबेन का नाम दिया है. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी है कि उनके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चल रहा है और उनके ऊपर किसी तरह का सरकारी बकाया नहीं है.
बिना नाम लिये ही पीएम मोदी ने प्रियंका गांधी पर कुछ यूं तंज कसा
जानिए- वाराणसी के उस डीएम यानि चुनाव अधिकारी को जिन्हें पीएम मोदी ने अपने नामांकन का पर्चा दिया
CJI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित आंतरिक जांच समिति में जस्टिस इंदु मल्होत्रा नियुक्त
बीजेपी ने तेजस्वी यादव से पूछा, गठबंधन का दूल्हा कौन? आरजेडी नेता ने कहा- ये तो बताएं दुल्हन कौन है