PM Modi In Karnataka: कर्नाटक में अगले कुछ दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान जोरों पर चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी भी एड़ी चोटी का दम लगाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में हैं और बीजेपी के चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं.


पीएम मोदी ने कोलार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक का ये चुनाव सिर्फ आने वाले 5 सालों के लिए MLA, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है. ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है. अस्थिर सरकार इस तरह के बड़े वीजन पर कभी काम नहीं कर सकती.


कांग्रेस-जेडीएस पर पीएम का तीखा हमला


इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधते हुए कहा, इतनी बढ़ी संख्या में आपका यहां आना आज कांग्रेस और JDS दोनों की नींद उड़ाने वाला है. कर्नाटक के विकास में ये दोनों पार्टियां सबसे बड़ा रोड़ा हैं. कांग्रेस और JDS मिलकर चाहे जितना खेल लें लेकिन कर्नाटक की जनता उन्हें क्लीन बोल्ड करने जा रही है.






कांग्रेस के शासन काल में... - पीएम मोदी


पीएम बोले, अस्थिर सरकारों के पास विजन नहीं हो सकता. कांग्रेस के शासन काल में दुनिया भारत से नाउम्मीद थी लेकिन जैसे ही बीजेपी सत्ता में आई दुनिया अब भारत को एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखने लगी. कर्नाटक ने बीजेपी को चुनने का फैसला किया है. राज्य में निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत महत्वपूर्ण है. कांग्रेस और जेडीएस शासन के दौरान विकास की गति धीमी हो गई.


कांग्रेस का शाही परिवार...


पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कड़ा वार बोलते हुए कहा, आज जब मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं तो सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस को हो रही है इसलिए कांग्रेस की दिनों दिन मुझसे नफरत और बढ़ गई है. उन्होंने मुझ पर हमला और बढ़ा दिया है. कांग्रेस के लोग धमकी दे रहे हैं, "मोदी तेरी कब्र खुदेगी." अब वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं. सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है और मेरे लिए देश की जनता ईश्वर का रूप है, शिव का ही स्वरूप है. पीएम मोदी ने इस दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार जमानत पर बाहर है और उपदेश दे रहा है.


यह भी पढ़ें.


Mann Ki Baat 100th Episode: नया नहीं है पीएम मोदी का रेडियो प्रेम! 'मन की बात' कार्यक्रम से पहले वायरल हुई ये पुरानी तस्वीर