नई दिल्ली: चुनाव आने में सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है लेकिन उससे ठीक पहले पीएम मोदी ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई मुद्दों को लेकर जवाब दिया. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कांग्रेस, राहुल और प्रियंका गांधी में बेहतर नेता कौन, कश्मीर और दूसरे मुद्दों को लेकर जवाब दिया.


अक्सर ये देखा गया है कि पीएम मोदी अपनी चुनावी रैलियों में राहुल गांधी को टारगेट करते हैं तो वहीं राहुल भी इस समय पीएम मोदी और उनकी योजनाओं को लेकर लगातार उनपर हमला कर रहे हैं. लेकिन इस बीच एबीपी न्यूज ने पीएम मोदी से राहुल गांधी को लेकर एक सवाल पूछा. ABP न्यूज ने पूछा कि, आप कभी अपने मुंह से राहुल गांधी का नाम क्यों नहीं लेते हैं ? कभी शहजादा बोलते हैं, कभी राजा साहब बोलते हैं कभी महाराजा, नामदार, क्यों ?


इसपर पीएम मोदी ने एबीपी न्यूज को जवाब दिया कि, ''मैं समझता नहीं हूं कि आपको पीड़ा क्यों हो रही है?''


ABP न्यूज- मैं तो सवाल पूछ रहा हूं.


पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ''मैं किसी का नाम दूं या ना दूं. इसमें आपको पीड़ा क्यों हो रही है ? दूसरी बात है कि मैं बहुत सामान्य परिवार से आया हूं. चाय बेचने वाला परिवार, जिसका बैकग्राउंड, एक कामदार व्यक्ति. साहब ये बड़े बड़े नामदार हैं, हम उनका नाम लेने की हिम्मत ही नहीं कर सकते जी. हम तो छोटे लोग हैं जी. ये तो देश की जनता ने मुझे प्रधानमंत्री बना दिया, वर्ना हमारा तो लालन-पालन ऐसे ही सामान्य लोगों से हुआ है. हमने तो उनको बहुत बड़े बड़े देखा हुआ है जी. हम वो हिम्मत नहीं कर सकते जी.''