नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज़ के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तमाम कठिन सवालों के जवाब दिए. पीएम मोदी ने इंटरव्यू में नोटबंदी को एक हिम्मत भरा सफल कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस कदम से देश के लोग ईमानदारी की तरफ आगे बढ़े. नोटबंदी का फायदा बताते हुए पीेम मोदी ने कहा कि इससे तीन लाख फर्जी कंपनियों पर ताला लगा, हजारों करोड़ की संपत्ति जब्त हुई, गुप्त इनकम का पता चला. पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का एक हिस्सा था.


नोटबंदी का फायदा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे देश में करदाताओं की संख्या बढ़ी है, इकॉनोमी का आकार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने लोगों में ईमानदारी की तरफ ताकत बढ़ाई है. बहुत बड़ी मात्रा में लोग ईमानदारी की तरफ आगे आए हैं. टैक्स भरने लगे हैं.


प्रधानमंत्री ने कहा, "नोटबंदी से करोड़ों के गुप्त इनकम का खुलासा हुआ. हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की गई. तीन लाख फर्जी कंपनियों पर ताले लग गए." उन्होंने कहा, "नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई का एक हिस्सा है. लोग ईमानदारी की तरफ बढ़े हैं. टैक्स भरने लगे हैं. टैक्स का दायरा बढ़ने लगा है. यह एक हिम्मत भरा कदम था जो कि बड़ा सफल रहा है और मैं मानता हूं देश को विश्वास हो गया है कि नरेंद्र मोदी ईमानदारी को पुरस्कृत करते हैं"


पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले एबीपी न्यूज़ के इंटरव्यू में राहुल गांधी के दो सीटों पर चुनाव लड़ने से लेकर रॉबर्ट वाड्रा से हाल में हुई पूछताछ पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ये संवैधानिक अधिकार है कि वह कहीं से भी चुनवा लड़ें, लेकिन अब अमेठी उनके लिए मुश्किल हो गया है.


आपको बता दें कि देश में नोटबंदी 8  नवंबर, 2016 को हुई थी. इसके तहत 500 और 1000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया था. नोटबंदी के बाद देश के करोड़ों लोगों को बैंक के बाहर लंबी कतारों में खड़े होकर चलन से बाहर हुए नोट को बदलना पड़ा था. विपक्षी दलों का दावा है कि नोटबंदी की वजह से देश में लगभग सौ लोगों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें-

PM Modi On ABP: पीएम मोदी बोले- देश को लूटने वालों से पाई-पाई वसूलूंगा

PM Modi On ABP: राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने कहा- अब अमेठी उनके लिए मुश्किल

PM Modi On ABP: AFSPA पर बोले पीएम मोदी- हम ऐसा भारत चाहते हैं जिसमें AFSPA हो ही ना, लेकिन वो हालात तो बने