नई दिल्ली: नमो टीवी पर जारी विवादों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में पीएम मोदी ने नमो टीवी की शुरुआत पर कहा कि हां चैनल तो आया है, लेकिन मैंने अभी तक देखा नहीं है. उन्होंने कहा कि टीवी देखने का उन्हें समय नहीं मिल पाता है. इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर वो सवाल पूछे गए जो देश के लोगों की नजरों में जरूरी हैं. पीएम मोदी ने भी इन सवालों के जवाब बखूबी दिए.


पीएम मोदी ने महागठबंध पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एक महामिलावट है. पीएम मोदी ने कहा, "उमर अब्दुल्लाह कहते हैं कि देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए. अब कांग्रेस पार्टी को जबाव देना पड़ेगा कि आपका साथी कह रहा है कि दो प्रधानमंत्री होने चाहिए तो आपका स्टैंड क्या है? फिर उसके साथ क्यों चलते हो? एनसी का एक कैंडिडेट जो कांग्रेस समर्थन से चुनाव लड़ रहा है वो कहता है अगर कोई पाकिस्तान को गाली देगा तो मैं हिंदुस्तान को सौ गाली दूंगा. उसके साथ आप चुनाव में भागीदार हैं, ये महामिलावट है."


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह उनका संवैधानिक अधिकार है कि वह कहीं से भी चुनाव लड़ें, लेकिन अब अमेठी उनके लिए मुश्किल है. उन्होंने कहा कि चर्चा इस बात कि है कि राहुल गांधी को अमेठी छोड़ना क्यों पड़ा.


दरअसल, चुनाव आयोग (EC) ने NaMo टीवी लॉन्च किये जाने के मामले में सूचना प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है. साथ ही आयोग ने दूरदर्शन को भी नोटिस जारी किया है. नमो टीवी आचार संहिता के दौरान 31 मार्च को लॉन्च किया गया था और इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों और बीजेपी से जुड़े कंटेंट को दिखाया जाता है. चुनाव आयोग ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से पूछा है कि चुनाव से पहले नमो टीवी क्यों लॉन्च किया गया.


PM Modi On ABP: नोटबंदी एक हिम्मत भरा सफल कदम, इससे लोग ईमानदारी की तरफ बढ़े

PM Modi On ABP: राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने कहा- अब अमेठी उनके लिए मुश्किल

PM Modi On ABP: AFSPA पर बोले पीएम मोदी- हम ऐसा भारत चाहते हैं जिसमें AFSPA हो ही ना, लेकिन वो हालात तो बने