पीएम मोदी ने कहा, "हम संविधान को सुप्रीम मानते हैं और जब मामला न्यायिक व्यवस्था में हो तब सरकार के नाते न्याय प्रक्रिया के अंदर हमने हमारा वो पक्ष रखा है जो हम जनता के सामने रखते हैं. हम इंतजार कर रहे हैं कि जितना जल्द हो सके न्यायिक प्रक्रिया पूरी हो."
एक अन्य सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि वह किसी एक धर्म या समुदाय के विकास की बात नहीं करते हैं, बल्कि 125 करोड़ लोगों के विकास के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास और ये होकर रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि वह किसी जाति-धर्म में फंसकर नहीं बल्कि देश को एक ईकाई मानकर विकास करते हैं.
पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चर्चा इस बात की हो रही है कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर क्यों गए. उन्होंने कहा कि अब राहुल के लिए अमेठी मुश्किल है.
बता दें कि आठ मार्च को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि अयोध्या विवाद में मध्यस्थता होगी. मध्यस्थता प्रक्रिया फैजाबाद में आयोजित की जाएगी. इसकी अध्यक्षता जस्टिस एफएम कलीफुल्लाह करेंगे और इसमें श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू भी शामिल होंगे. मध्यस्थता के लिए आठ सप्ताह का समय दिया गया है. अयोध्या मामले में इससे पहले भी चार बार मध्यस्थता के प्रयास किए गए लेकिन असफल रहे.
यह भी पढ़ें-
सुमित्रा महाजन ने कहा- इंदौर की सीट पर कैंडिडेट को लेकर बीजेपी में असमंजस, नहीं लड़ूंगी चुनाव
PM Modi On ABP: पीएम मोदी बोले- देश को लूटने वालों से पाई-पाई वसूलूंगा
लोकसभा चुनाव 2019: अभिनेता ऋषि कपूर ने संबित पात्रा को जीत की शुभकामानाएं दी
देखें वीडियो-