PM Modi on ABP:SP-BSP गठबंधन पर बोले PM मोदी, 'लोकतंत्र में चुनौती होनी चाहिए'
उत्तर प्रदेश में एस-बीएसपी गठबंधन और उसकी चुनौतियों पर पीएम मोदी ने कहा कि हर राजनीतिक दल को कसना चाहिए. लोकतंत्र बहुत ही वाइबरेंट होना चाहिए और मैं चाहता हूं कि चुनौतियां और बढ़ें ताकि हम भी निखरकर बाहर आएं.
![PM Modi on ABP:SP-BSP गठबंधन पर बोले PM मोदी, 'लोकतंत्र में चुनौती होनी चाहिए' PM Modi on ABP PM Narendra Modi speaks on SP-BSP coalition in Uttar Pradesh, said there should be a challenge in democracy PM Modi on ABP:SP-BSP गठबंधन पर बोले PM मोदी, 'लोकतंत्र में चुनौती होनी चाहिए'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/05102744/PM-modi-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में एसपी-बाएसपी गठबंधन बीजेपी के लिए कितनी बड़ी चुनौती है इस पर एबीपी न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुल कर अपनी बात रखी. समाजवादी पार्टी-बीएसपी गठबंधन और उसकी चुनौतियों पर पीएम ने कहा कि लोकतंत्र में चुनौती होनी चाहिए.
ABP न्यूज ने पीएम मोदी से पूछा, आपको लगता है कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का जो गठबंधन हुआ है वो बीजेपी के लिए इस बार सबसे बड़ी चुनौती है, 273 के आंकड़े को पार करने के लिए?
पीएम मोदी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, '' पहली बात है कि लोकतंत्र में चुनौती होनी चाहिए. हर राजनीतिक दल को कसना चाहिए. लोकतंत्र बहुत ही वाइबरेंट होना चाहिए और मैं चाहता हूं कि चुनौतियां और बढ़ें ताकि हम भी निखरकर बाहर आएं लेकिन मीडिया के अंदर कौन कितनी जगह ले जा रहा है, उसको कोई चुनौती मानता है तो उससे बड़ी कोई गलती नहीं है. टीवी के पर्दे पर कौन छाया रहता है, अखबार में किसकी पहले पन्ने पर खबर छपती है उसको चुनौती मानने की गलती मैं नहीं करता हूं."
पीएम बोले, ''जब जनता आपके खिलाफ हो जाए तब चुनौती होती है. जहां तक जनता का सवाल है, मैं कहीं एंटी इंकमबेंसी इस चुनाव में नहीं देख रहा हूं. मैं पहली बार देख रहा हूं कि प्रो इंकमबेंसी वेव है, लहर है. मैं भी तो जनता में जाकर आता हूं. मैं हिंदुस्तान के करीब 70 प्रतिशत राज्यों में पिछले सात दिनों में होकर आया हूं. मैंने कल सुबह अरुणाचल के पासीघाट से शुरू किया था और रात को महाराष्ट्र के गोदिया में पूरा करके लेट नाइट दिल्ली आया था. मैं जनता के बीच में रहने वाला इंसान हूं. मैं देख रहा हूं कि प्रो- गवर्मेंट लहर है, ये अपने आप में हिंदुस्तान के लोकतंत्र में एक खुशनुमा पल है.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)