PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से चार दिनों पहले आज पठानकोट में रैली की. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि कांग्रेस अगर ओरिजनल है, दूसरी पार्टी उसकी फोटो कॉपी है.
उन्होंने कहा, ''एक ने पंजाब को लूटा और दूसरी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है. ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे होने के बावजूद अब ये दोनों पार्टियां मिलकर नूरा-कुश्ती कर रहे हैं. सच्चाई ये है कि कांग्रेस अगर ओरिजनल है, दूसरी पार्टी उसकी फोटो कॉपी है.''
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ''कांग्रेस की करतूतों का साथ देने के लिए अब उन्हें ‘पार्टनर- इन- क्राइम’ भी मिल गया है. एक ने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला, दूसरी पार्टी दिल्ली के युवाओं को शराब का लती बना रही है. एक ने पंजाब को लूटा, दूसरी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है.''
पीएम ने कहा कि पठानकोट (Pathankot) की ये धरती वीरों की धरती है. यहां घर-घर से नौजवान देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर सेवा दे रहे हैं. इसी धरती से गुरुओं ने सिख धर्म को भी विस्तार दिया. लेकिन सरकार अगर संस्कारों के खिलाफ चलने वालों की हो तो वो विरासत और पहचान, दोनों को मिटाने के लिए लग जाती है. कांग्रेस ने पंजाब और देश की शान के खिलाफ क्या-क्या कु-कृत्य नहीं किए.
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की बरसी पर भी कांग्रेस के लोग अपनी पाप-लीला को बंद नहीं कर पाए. वो हमारी सेना की बहादुरी का फिर से सबूत मांग रहे हैं. मैं वीर जवानों और पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस के मुंह पर ताला लगा दिया है.
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि हम पंजाब को पंजाबियत की नजर से देखते हैं, हमारे विरोधी पंजाब को सियासत के चश्मे से देखते हैं. इसलिए, हमें करतारपुर साहिब कॉरिडॉर के विकास का सौभाग्य मिला.
उन्होंने कहा कि जब देश का विभाजन हुआ तब कांग्रेस के लोगों को इतनी समझ नहीं आई कि सीमा से 6 किमी दूर स्थित गुरुनानक देव जी की तपोभूमि को भारत में रखा जाए. इन्हें तीन-तीन मौके मिले लेकिन इन्होंने वो सब मौके गंवा दिए.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि पंजाब के किसानों की फसल की MSP पर रिकॉर्ड खरीद हो रही है. जितना पैसा भाजपा सरकार ने सीधे पंजाब के किसानों के बैंक खातों में भेजा है, वो पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा इस 20 फरवरी को बीजेपी को, NDA को मौका अवश्य दीजिएगा. इस बार पंजाब के सपनों को मौका दीजिए, नवा पंजाब को मौका दीजिए.