Lok Sabha Election 2024: 'शाही परिवार के शहजादे बोले- देश में लग जाएगी आग', उत्तराखंड से पीएम मोदी का सियासी वार
PM Modi In Rudrapur: उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत को अराजकता में झोंकना चाहती है.
PM Modi Rally In Rudrapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (2 अप्रैल) को उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत को अराजकता में झोंककर देश में आग लगाना चाहती है.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, "कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने कहा कि तीसरी बार पीएम मोदी बना तो देश में आग लग जाएगी. क्या उनका ये कहना है कि अब विपक्षी पार्टियां देश को आग लगाने की बात कर रही हैं. कांग्रेस भारत को अराजकता में झोकना चाहती है देश में आग लगाना चाहती है."
'विपक्ष 10 साल से सत्ता से बाहर'
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या हो गए, वे आग लगाने की बात करने लगे हैं. ऐसे लोगों को सजा दोगे? चुनचुन कर इनको साफ कर दो. इस बार इनको मैदान में मत रहने दो. कांग्रेस के बड़े नेता ने दक्षिण भारत को अलग करने की बात कही. आप बताइए कि देश के टुकड़े करने वालों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं?
लोगों को भड़काने में जुटी कांग्रेस
पीएम ने दावा किया कि कांग्रेस से देशभक्ति की बात गले नहीं उतरती. कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में इतना धंस गई है कि देश के लिए सोच ही नहीं सकती. उन्होंने (कांग्रेस) जनरल विपिन रावत का भी अपमान किया था. इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है. इसलिए अब वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है.
देश के टुकड़े करने की बात करते कांग्रेस नेता
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है और अराजकता में झोंकना चाहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के पास एक कच्चाथीवू द्वीप है. वो द्वीप भारत का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस ने उसको श्रीलंका को दे दिया. कांग्रेस के नेता देश के टुकड़े करने की बात करते हैं, कच्चाथीवू दूसरे देश को दे देते हों, क्या ऐसी कांग्रेस देश की रक्षा कर सकती है?
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: उत्तराखंड के लिए BJP का नया प्लान, जहां हारी, वहां रच रही सियासी चक्रव्यूह