संकल्प पत्र पर बोले मोदी- '2022 तक सपनों का भारत बनाएंगे, हमने तय किए 75 लक्ष्य'
कल्प पत्र जाने होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे, तब सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किये हैं.
बीजेपी का घोषणापत्र: बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र जाने होने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे, तब सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हमारे सारे कामों को देखा जाए तो हमारे सभी कामों की रचना के मूल में सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को बल दिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘’राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है. हमारे समाज में विविधताएं हैं. भाषाएं, जीवन स्तर, शिक्षा आदि की विविधता है, इसलिए विकास को मल्टीलेयर बनाने के लिए हमने अपनी योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया है.’’
BJP का संकल्प पत्र जारी: किसानों-छोटे दुकानदारों को पेंशन का वादा, राम मंदिर पर दोहराया अपना संकल्प
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तिकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए, हम One Mission, One Direction को लेकर आगे बढ़ेंगे.’’ उन्होंने वादा किया कि आज देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान को गंभीरता से सोचने की जरूरत है, इसलिए हम एक अलग 'जल शक्ति मंत्रालय' बनाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा, ‘’अपने इस कार्यकाल में हमने सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शासन चलाया. अब उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम क्या कर सकते हैं, वो संकल्प पत्र में लेकर आए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश का विकास करने के लिए विकास को जन आंदोलन बनाने की जरुरत है और इसका सफल प्रयोग ‘स्वच्छता’ है. आज स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गई है.’’
यह भी पढ़ें-
आज लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करेंगे अमित शाह
लोकसभा चुनाव पर राजनीति के दिग्गजों से ABP के तीखे सवाल, 3 बजे से देखिए ‘शिखर सम्मेलन’
ABP न्यूज़- C वोटर सर्वे: फिर बन सकती है NDA की सरकार लेकिन अपने दम पर बहुमत से दूर