नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इसके पहले पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहां उन्होंने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव ना लड़ने पर तंज कसा.


पीएम ने कहा कि यहां चुनाव में सबसे बड़ा खतरा क्या है ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब मीडिया वालों को बनारस के चुनाव में कोई रुचि नहीं रहेगी क्योंकि उनकी टीआरपी खत्म हो गई है. ये क्रिकेट के वर्ल्ड कप की तरह है जिस तरह भारत-पाकिस्तान के मैच के बिना कोई कमाई कर नहीं सकता है. यहां भी अब कल के बाद सबने मान लिया कि मोदी जीत गया और ये सबसे बड़ा नुकसान करेगा. हमें किसी भी पार्टी से कौन उम्मीदवार है, उसका रूप रंग क्या है, उसके बारे में कोई चर्चा न करें. हर उम्मीदवार सम्माननीय और आदरणीय है क्योंकि वो भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मैदान में आया है. वो हमारा दुश्मन नहीं है.


पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें हेकड़ी नहीं मारनी है क्योंकि हेकड़ी मारने वालों का हाल आपने देख लिया. हेकड़ी मारने वालों का हाल 400 से 40 सीटों का हो गया.


पीएम मोदी ने दूसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. पीएम सुबह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर कलेक्ट्रेट भवन में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र डीएम के सामने पेश किया. इस दौरान उनके प्रस्तावक साथ थे.

पीएम मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. इसके अलावा शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान, जेडीयू नेता नीतीश कुमार, अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल समेत कई नेता मौजूद थे.

आज कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने प्राचीन काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. इससे पहले कल पीएम मोदी ने 7 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था जिसके बाद गंगा आरती में हिस्सा लिया और गंगा का पूजन किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था.


जानिए- वाराणसी के उस डीएम यानि चुनाव अधिकारी को जिन्हें पीएम मोदी ने अपने नामांकन का पर्चा दिया


दिग्विजय सिंह को लेकर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- आतंकी का समापन करने के लिए संन्यासी को खड़ा होना पड़ा

CJI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित आंतरिक जांच समिति में जस्टिस इंदु मल्होत्रा नियुक्त


बीजेपी ने तेजस्वी यादव से पूछा, गठबंधन का दूल्हा कौन? आरजेडी नेता ने कहा- ये तो बताएं दुल्हन कौन है