कोलकाता: कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा के बाद से चुनावी माहौल बदल गया है. बंगाल में 19 मई को आखिरी चरण में नौ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इससे पहले बीजेपी और राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी आमने सामने आ गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के माथुरपुर में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि आपको एक ही बात याद रखनी है, चुपचाप- कमल छाप बूथ बूथ से- TMC साफ़. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि दीदी बंगाल की जनता ने आपको इतना स्नेह दिया था और आज वही आपको हटाना चाहती है.


बता दें कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार एक दिन पहले ही खत्म करने के आदेश दिए हैं. आज रात दस बजे से नौ सीटों पर प्रचार थम जाएगा, ये प्रचार शुक्रवार को शाम पांच खत्म होना था. ममता बनर्जी ने इस फैसले के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की है, उन्होंने आयोग पर अमित शाह से डरने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की दो रैलियों को देखते हुए आयोग ने प्रचार पर पाबंदी का फैसला सुनाया है.


प्रधानमंत्री ने बंगाल की रैली की में कहा, ''बीते 3-4 दिन से यहां जो हो रहा है, वो आप सभी देख रहे हैं. TMC के गुंडों ने जो नर्क यहां बना रखा है, जिस प्रकार की हिंसा यहां फैला रखी है, उससे गणतंत्र बदनाम हुआ है. TMC के इन गुंडों ने रात को महान शिक्षाविद्, समाज सुधारक ईश्वर चंद विद्यासागर जी की मूर्ति को तोड़ दिया. ये साफ दिखाता है कि वोटबैंक की राजनीति के लिए दीदी किस स्तर पर जा सकती हैं. उस कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा लगे थे, क्या कारण है कि सरकार नारदा-शारदा के सबूतों की तरफ इसके भी सबूत मिटा रही है.''


प्रधानमंत्री ने कहा, ''आज ईश्वर चंद विद्यासागर जी जहां भी होंगे, वो देख रहे होंगे कि कौन सा दल बंगाल के गौरव की रक्षा के लिए लड़ रहा है और कौन घुसपैठियों की रक्षा लिए. स्वामी विवेकानंद से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक भाजपा के चिंतन को गढ़ने में बंगाल की संस्कृति का बहुत बड़ा योगदान रहा है. बंगाल के गौरव की रक्षा करना भाजपा की प्राथमिकता है.''


प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ''हार ही हतासा दीदी को इस तरह डरा रही है कि खुले आम धमकियों पर उतर आई हैं. आज सुबह सुबह मुझे जेल भेजने की धमकी दी है. कल बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा करने की धमकी दी, दीदी जनता के बीच आपकी जो पहचान बनी है वो जमीन पर कब्जा करने की अंधी दौड़ है.''


प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की जनता ने आपको स्नेह दिया था और आज वही आपको हटाना चाहती है. उन्होंने कहा, ''दीदी बंगाल के बच्चों और बंगाल की बेटियों को बात बात में जेल भेज देती हैं. लेकिन घुसपैठियों और तस्करों को उन्होंने खुली छूट दे रखी है. ममता दीदी से मैं कहना चाहता हूं कि चुनाव में जय पराजय होती रहती है, ये लोकतंत्र का हिस्सा है. कभी इसी बंगाल की जनता ने आपको इतना स्नेह दिया था और आज वही आपको हटाना चाहती है.''


पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तारीफ करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, ''कल मीडिया में मैंने देखा कि दीदी ने बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा करने की भी धमकी दी है. दीदी, बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर पर कब्जा करने की भी धमकी दे रही हैं. ममता दीदी को पश्चिम बंगाल के सामान्य मानवी की चिंता नहीं है, सिर्फ सत्ता का अहंकार है. वो भारत के प्रधानमंत्री को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं. लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते नहीं थकती.''


पीएम मोदी ने एक बार फिर टोलाबाज शब्द का प्रयोग करते हुए ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ''अपने भतीजे के साथ मिलकर इन्होने टोलाबाजों और तस्करों का एक सिंडिकेट चला रखा है, जिसने पश्चिम बंगाल के मानुष को परेशान करके रखा है और पश्चिम बंगाल के विकास पर स्पीड ब्रेकर लगा रखा है.'' बता दें कि इससे पहले जब पीएम ने टीएमसी को टोलाबाज कहा था तब ममता बनर्जी ने इसकी कड़ी आलोचना की थी.


पीएम ने ममता बनर्जी पर केंद्रीय योजनाओं पर राज्य के स्टीकर लगाने का आरोप भी लगााया. पीएम ने कहा, ''सस्ते राशन की योजना, घर बनाने, सड़क बनाने की योजना और सभी केंद्रीय योजनाओं पर दीदी ने अपना स्टीकर लगा दिया. अरे स्टीकर दीदी, आपके स्टीकर लगाने से हमें कोई दिक्कत नहीं है. पर ये गरीबों का, देश का काम है, इसमें जरा तो ईमानदारी रखिए. आपको भी पुण्य मिलेगा.''